
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की है।
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बचे हुए सीरीज से बाहर हो गए हैं।
उनके अलावा चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर होने वाले केएल राहुल और रविंद्र जडेजा भी बचे हुए 3 टेस्ट के लिए टीम में वापस लौटे हैं। हालांकि, उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
अपडेट
कोहली, जडेजा और राहुल पर BCCI ने दिया अपडेट
BCCI ने जानकारी दी है कि कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से बची हुई सीरीज से हटने का फैसला किया है और बोर्ड इसका सम्मान करता है।
बता दें कि वह शुरूआती 2 टेस्ट में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। BCCI ने आगे कहा कि वह कोहली के निर्णय का सम्मान करते हैं।
इसके अलावा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि राहुल और जडेजा को टेस्ट में हिस्सा लेने से पहले मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।
अय्यर
श्रेयस अय्यर हुए टीम से बाहर
दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद पीठ में ऐंठन का अनुभव करने वाले श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि BCCI ने उन्हें बाहर किए जाने का कोई विशेष कारण नहीं बताया है।
सीरीज के दूसरे टेस्ट में हिस्सा लेने वाले रजत पाटीदार टीम को टीम में बरकरार रखा गया है। उनके अलावा सरफराज खान पर भी बोर्ड ने अपना भरोसा बरकरार रखा है।
बुमराह
बुमराह टीम में बरकरार
दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के नायक रहे बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले उन्हें राजकोट टेस्ट से आराम दिए जाने की खबरें आ रही थी।
मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था।
बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाश दीप को टेस्ट टीम में मौका मिला है। उन्होंने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 23.18 की औसत से 103 विकेट लिए हैं।
जानकारी
आखिरी 3 टेस्ट के लिए ऐसी है भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।
सीरीज
फिलहाल 1-1 से बराबर पर है सीरीज
दोनों टीम के बीच खेली जा रही सीरीज अभी काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गई है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम ने 28 रन से अपने नाम किया था।
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और उन्होंने मुकाबला 106 रन से अपने नाम कर लिया। अब तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है।
इसके बाद चौथा टेस्ट मैच रांची और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है।