न्यूजीलैंड दौरा: वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम घोषित, चोटिल धवन के विकल्प की हुई घोषणा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय ओपनर शिखर धवन को बांए कंधे में चोट लग गई थी।
इस चोट के कारण धवन न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।
टी-20 टीम में धवन की जगह संजू सैमसन को शामिल किया गया है तो वहीं वनडे में पृथ्वी शॉ को उनकी जगह दी गई है।
जानकारी
धवन की जगह सैमसन और शॉ को दिया गया मौका- BCCI प्रेस रिलीज़
BCCI की प्रेस रिलीज़ में कहा गया, "ऑल-इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने टी-20 सीरीज़ में संजू सैमसन और वनडे सीरीज़ में पृथ्वी शॉ को धवन का विकल्प चुना है।"
वनडे स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ जीतने वाले सभी खिलाड़ी जाएंगे न्यूजीलैंड
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज़ हराने वाली भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज़ के लिए चुना गया है।
केवल चोटिल धवन की जगह पृथ्वी शॉ इस टीम में नया चेहरा होंगे।
बल्लेबाजी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय और ऋषभ पंत तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी जैसे स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।
जानकारी
वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुल और केदार जाधव।
शिखर धवन
फरवरी के पहले हफ्ते से रिहैब शुरु करेंगे धवन
चोटिल धवन के बारे में जानकारी देते हुए BCCI ने बताया, "उनके कंधे की MRI कराई गई है जिसमें पता चला है कि उनके जोड़ में ग्रेड-2 की चोट है। उनका हाथ आर्मबैग मेें रहेगा और उन्हें कुछ समय तक आराम करने को कहा गया है।"
इसके अलावा यह भी बताया गया कि धवन फरवरी के पहले हफ्ते से नेेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैब शुरु करेंगे।
जानकारी
टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी।
शेड्यूल
टी-20 और वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम
दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज़ के साथ होगी जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है।
पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला टी-20: 24 जनवरी।
दूसरा टी-20: 26 जनवरी।
तीसरा टी-20: 29 जनवरी।
चौथा टी-20: 31 जनवरी।
पांचवां टी-20: 2 फरवरी।
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला वनडे: 05 फरवरी।
दूसरा वनडे: 08 फरवरी।
तीसरा वनडे: 11 फरवरी।