जानिए वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित हुई भारतीय टीम की मज़बूती और कमज़ोरियां
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप की बुरी यादों को भूल कर अब भारतीय क्रिकेट टीम को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में तीन टी-20, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलना है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 2020 टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर चयनकर्ताओं ने टी-20 टीम में कुछ युवाओं को भी मौका दिया है।
जानिए भारतीय टीम की मज़बूती और कमज़ोरियां।
मज़बूती
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टेस्ट टीम की मज़बूती
भारतीय टेस्ट टीम की सबसे बड़ी ताकत मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी है। इन तीनों गेंदबाज़ों ने मिलकर पिछले साल 32 टेस्ट मैचों में 136 विकेट लिए हैं। जो एक साल में किसी भी तेज़ गेंदबाज़ों की तिकड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
साथ ही वेस्टइंडीज की पिच के हिसाब से जडेजा और अश्विन भी घातक साबित हो सकते हैं।
बल्लेबाज़ी में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे टीम की ताकत हैं।
कमज़ोरी
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टेस्ट टीम की कमज़ोरी
भारतीय टेस्ट टीम की सबसे कमज़ोरी कड़ी टीम के सलामी बल्लेबाज़ लग रहे हैं। हालांकि, मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए थे, लेकिन केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे।
राहुल ने पिछले साल 12 टेस्ट मैचों में सिर्फ 22.28 की औसत से रन बनाए थे। साथ ही टीम में छह नंबर पर भी कोई टेकनिकली साउंड बल्लेबाज़ नहीं है।
छह नंबर पर हनुमा विहारी और रोहित शर्मा दोनों ही फेल रहे हैं।
जानकारी
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टेस्ट टीम
भारतीय टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धीमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
मज़बूती
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय वनडे टीम की मज़बूती
भारतीय वनडे टीम की सबसे बड़ी ताकत उसका टॉप ऑर्डर है। टॉप तीन में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। जिन्होंने पिछले दो सालों में टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं।
रोहित और धवन की जोड़ी तो वनडे में मौजूदा वक्त की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी है।
साथ ही वेस्टइंडीज की पिचों को देखते हुए टीम में जडेजा, कुलदीप और चहल के रूप में तीन स्पिन गेंदबाज़ हैं। जो टीम को मज़बूती प्रदान करते हैं।
कमज़ोरी
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय वनडे टीम की कमज़ोरी
भारतीय वनडे टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी टीम का मिडिल ऑर्डर है। टीम में चार नंबर पर कौन बल्लेबाज़ी करेगा यह किसी को नहीं पता। ऐसे में टीम एक बार फिर टॉप ऑर्डर पर ही निर्भर रहेगी।
चार, पांच और छह नंबर पर टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ की भी कमी है। धोनी की गैर-मौजूदगी में पंत पांच नंबर पर खेल सकते हैं।
सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के सामने युवा खिलाड़ियों पर ज़्यादा भरोसा दिखाया है। जिससे टीम कमज़ोर लग रही है।
जानकारी
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय वनडे टीम
भारतीय वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंज्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद।
मज़बूती
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टी-20 टीम की मज़बूती
BCCI ने 2020 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टी-20 टीम का चयन किया है। इस टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाज़ी हैं।
टीम में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और क्रुणाल पंड्या जैसे स्पेश्लिस्ट टी-20 खिलाड़ी हैं, जो टीम को मज़बूती प्रदान करते हैं।
साथ ही रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के होने से टॉप ऑर्डर भी काफी मज़बूत है। धवन ने फिछले साल टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाए थे।
कमज़ोरी
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टी-20 टीम की कमज़ोरी
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टी-20 टीम की कमज़ोर कड़ी उसकी तेज़ गेंदबाज़ी लग रही है। हालांकि, टीम में खलील, दीपक चहर और नवदीप सैनी जैसे ते़ज गेंदबाज़ हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दवाब इनके ऊपर हावी हो सकता है।
स्पिन गेंदबाज़ी में भी सेलेक्टर्स ने वॉशिंग्टन सुंदर और राहुल चहर पर भरोसा दिखाया है, लेकिन यह दोनों भी वेस्टइंडीज की पावर पैक टीम के सामने दवाब में आ सकते हैं। टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी की भी कमी है।
जानकारी
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टी-20 टीम
भारतीय टी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंज्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।