ISL 2019-20: उड़ीसा FC ने जारी किया अपना ऑफिशियल लोगो

हाल ही में इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लब दिल्ली डॉयनामोज ने उड़ीसा सरकार के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद क्लब का नाम बदलकर उड़ीसा FC कर दिया गया और अब क्लब दिल्ली की बजाय उड़ीसा के कलिंगा स्टेडियम में अपने होम मुकाबले खेलेगी। उड़ीसा FC ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए क्लब का ऑफिशियल लोगो जारी किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर क्लब के ऑफिशियल लोगो को फैंस के सामने लाया गया। क्लब के लोगो से राज्य की विरासत और संस्कृति को दिखाया है साथ ही पैरेंट कंपनी जीएमएस ने भी अपना विजन दिखाने की कोशिश की है। लोगो में जो चक्र लगाया है उसे राज्य के मशहूर कोनार्क मंदिर से लिया गया है। समय के पहिए को लोगो के क्रेस्ट पर लगाया गया है।
Presenting to you, the logo of your very own club, Odisha FC.#AmaTeamAmaGame pic.twitter.com/fyi8KXr1JT
— Odisha FC (@OdishaFC) September 15, 2019
क्लब के डॉयरेक्टर रोहन शर्मा का कहना है कि लोगो जारी करने के साथ ही वे उड़ीसा के लोगों के साथ जुड़ने की कोशिश शुरु कर चुके हैं। रोहन ने कहा, "यह काफी रंग बिरंगा प्रदेश है और लोगो भी उसी चीज को दर्शा रहा है। लोगो में मौजूद चक्र एक बार फिर इस प्रदेश के शानदार संस्कृति को दिखा रहा है।" लोगो के अलावा क्लब ने #AmaTeamAmaGame को ऑफिशियल टैगलाइन बनाया है।
उड़ीसा FC इस सीजन का अपना पहला होम मैच 24 नवंबर को ATK के खिलाफ कलिंगा स्टेडियम में खेलेगी। उड़ीसा लगातार चार अवे मुकाबलों के बाद पहला होम मैच खेलेगी।
पिछले सीजन क्लब के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले स्टार भारतीय फारवर्ड लालिन्जुआला छांग्टे ने क्लब का साथ छोड़ दिया है। इस सीजन छांग्टे चेन्नइयिन FC के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो पिछले सीजन डिफेंस में काफी अच्छा खेल दिखाने वाले डच फुटबॉलर गियानी जुइवेर्लुन भी इस सीजन क्लब के साथ नहीं होंगे। इसके इलावा रेने मिहेलिच और मर्टी क्रेस्पी भी इस सीजन क्लब के लिए नहीं खेलेंगे।