
डकार रैली में भारतीय राइडर हरिथ नोह ने रचा इतिहास, जानिए कौनसे स्थान पर रहे
क्या है खबर?
भारतीय बाइक राइडर हरिथ नोह ने 2024 डकार रैली 2 क्लास में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है।
इस दौरान नोह ने सऊदी अरब के रेगिस्तान में 2 सप्ताह की कठिन यात्रा पूरी की है और वह 11वें स्थान पर रहे, जो रैली में किसी भी भारतीय द्वारा हासिल की गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
डकार रैली को दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण बाइक रेस में से एक माना जाता है, जिससे यह जीत बहुत मायने रखती है।
फर्स्ट हाफ
पहले हाफ में रह गए थे पीछे
TVS मोटर द्वारा समर्थित हरिथ नोह ने शेरको रेसिंग बाइक से रैली 2 क्लास के 2 चरण में जीत हासिल की है।
स्वास्थ्य खराब होने के कारण रैली के पहले हाफ भाग में धीमी गति से आगे बढ़ने के बाद, नोह ने 48 घंटे की क्रोनो स्टेज-6 के साथ शुरू होने वाली रेस के दूसरे हाफ में गति पकड़ी।
इससे वह P18 से P13 पर पहुंच गए और स्टेज-8 और स्टेज-10 में तेज गति बनाए रखने में कामयाब रहे।
पांचवां प्रयास
हरिथ ने पांचवें प्रयास में किया कमाल
स्टेज-12 के बाद बातचीत में हरिथ ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैंने इसे पूरा कर लिया है। यही मुख्य लक्ष्य था, फिनिशिंग लाइन तक पहुंचना। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला।"
डकार में हरिथ का यह पांचवां प्रयास है। राइडर ने पहली बार 2020 डकार में प्रतिस्पर्धा की और 2021 संस्करण में 20वें स्थान पर रहकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
रैली के दौरान कई चोटों के कारण राइडर को 2022 और 2023 एडिशन छोड़ना पड़ा।