IPL 2020 के दिलचस्प आंकड़ों और रिकार्ड्स पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का खिताब मुंबई इंडियंस (MI) ने जीता। रोहित शर्मा की अगुवाई में MI ने रिकॉर्ड पांचवी बार IPL खिताब अपने नाम किया।
हर बार की तरह इस बार भी कई रोमांचक मैच देखने को मिले। जहां एक तरफ बल्लेबाजी में केएल राहुल चमके तो दूसरी तरफ रबाडा ने गेंदबाजी में अपनी धार दिखाई। इस दौरान रिकॉर्ड बनने-टूटने का सिलसिला जारी रहा।
आइए इस सीजन के कुछ दिलचस्प आंकड़ों और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऑरेंज कैप
राहुल के रहे जबरदस्त आंकड़े
केएल राहुल ने IPL 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप हासिल की। उन्होंने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ राहुल ने 132 बनाए, जो कि इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर रहा। इसके अलावा किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा IPL का यह उच्चतम स्कोर है।
विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल ने लगातार तीसरे सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए।
पर्पल कैप
रबाडा और बुमराह गेंदबाजी में चमके
इस सीजन में कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 30 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की। अब तक के IPL इतिहास में रबाडा 30 विकेटों के आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने।
लगातार तीसरे सीजन में पर्पल कैप की रेस विदेशी खिलाड़ी ने जीती है।
दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने IPL 2020 में 14.96 की औसत से 27 विकेट लिए, जो कि किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हैं।
बल्लेबाजी
धवन ने लगाए सबसे ज्यादा चौके, किशन ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े
इस सीजन में पांच बल्लेबाजों ने 50+ चौके लगाए, जिसमें शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 67 बार गेंद को सीमा रेखा पर भेजा।
MI के ईशान किशन के लिए IPL 2020 शानदार रहा। वह इस सीजन में सर्वाधिक 30 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने।
केएल राहुल, डिविलियर्स और पड़िकल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा पांच-पांच अर्धशतक लगाए।
इस सीजन का सबसे तेज शतक मयंक अग्रवाल (45 गेंद) ने, जबकि सबसे तेज अर्धशतक निकोलस पूरन (17 गेंद) ने लगाया।
गेंदबाजी
गेंदबाजी में कुछ दिलचस्प आंकड़े
इस सीजन में 25 विकेट लेने वाले MI के ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा मेडेन ओवर (3) फेंके।
जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा डॉट गेंदे (175) की।
बुमराह के नाम सीजन का बेस्ट गेंदबाजी औसत (14.96) रहा जबकि बेस्ट इकॉनमी रेट राशिद खान (5.37) का रहा।
इस सीजन में DC के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया (156.22 km/h) ने IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद की।
रिकार्ड्स
IPL 2020 के अन्य रिकार्ड्स
DC ने KKR के खिलाफ सीजन का सर्वाधिक स्कोर (228/4) बनाया। दूसरी तरह इस सीजन में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड KKR के नाम रहा, जिन्होंने RCB के खिलाफ आठ विकेट खोकर सिर्फ 84 रन बनाए थे।
IPL के 13वें सीजन में कुल 668 विकेट गिरे।
इस सीजन का बेस्ट स्ट्राइक रेट कीरोन पोलार्ड (191.42) के नाम रहा।
IPL 2020 में कुल 19,352 रन बनाए गए, जिसमें से 10,732 रन बाउंड्रीज के जरिये आए।