टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन औसत से गेंदबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर नजर
टेस्ट क्रिकेट में भारत ने कई दिग्गज गेंदबाज दिए हैं। अनिल कुंबले भारत के लिए क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट झटके थे। तेज गेंदबाजी में कपिल देव ने 131 मुकाबलों में 434 विकेट लिए हैं। औसत की बात करें तो ये खिलाड़ी शीर्ष गेंदबाजों में नहीं आते हैं। आइए भारत के उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिनका औसत अब तक सबसे अच्छा रहा है।
अक्षर पटेल- (19.34)
स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था। अब तक के खेले गए मुकाबलों में उनका औसत सबसे कमाल का है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 96 पारियों में 19.34 की शानदार औसत के साथ 55 विकेट झटके हैं। अपने इस छोटे से करियर में उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल ले लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 का रहा है।
जसप्रीत बुमराह- (20.69)
इस सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2018 में खेला था। 36 टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 20.69 की बेहद शानदार औसत के साथ 159 विकेट लिए हैं। उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल और 10 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है। बुमराह भारतीय सरजमीं हो या विदेशी सरजमीं हर जगह अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।
रविचंद्रन अश्विन- (23.75)
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2011 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 23.75 की औसत से 516 विकेट झटके हैं। उन्होंने 25 बार 4 विकेट हॉल और 36 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। अश्विन भारत के सबसे शानदार स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं।
रविंद्र जडेजा- (24.13)
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट मैच 2012 में खेला था। अब तक भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी ने 72 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 24.13 की उम्दा औसत के साथ 294 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 13 बार 4 विकेट हॉल और 13 बार ही 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है।