बाबर आजम के शतक पर भारतीय खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा
एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाया। उन्होंने 131 गेंदों पर 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 115.27 की रही। वह एशिया कप में दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। यह बाबर के वनडे करियर का 19वां शतक है। उनकी इस उपलब्धि पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी कप्तान को बधाई दी है।
इरफान पठान ने की सरहाना
इरफान पठान ने ट्वीट किया, 'बाबर ने एक बार फिर शानदार शतक के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। जब रन बनाने की बात आती है, तो वह अपनी ही लीग में हैं।' रविचंद्रन अश्विन ने भी बाबर की पारी की सरहाना की है। इसके अलावा मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'बहुत बेहतरीन क्लास।' बाबर के अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 71 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए।
बाबर ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
बाबर एशिया कप में 150 रन बनाने वाले पहले कप्तान हैं। बाबर ने बतौर कप्तान वनडे में 2 बार 150 स्कोर बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने कोहली, अरोन फिंच और एंड्रयू स्ट्रॉस की बराबरी कर ली है। बाबर सबसे तेज 19 वनडे शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 102 पारियों में ये कारनामा किया है। उनसे पहले हाशिम अमला ने 104 पारियों में और विराट ने 124 पारियों में 19 वनडे शतक लगाए थे।