
ऑस्ट्रेलिया से मुंबई पहुंचे भारतीय क्रिकेटर्स को राहत, क्वारंटाइन में मिली छूट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम वापस भारत लौट आई है।
टीम में शामिल मुंबई के रहने वाले क्रिकेटर्स और कोच रवि शास्त्री आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे हैं।
बाहर से आने वाले लोगों को मुंबई में सख्त क्वारंटाइन में रखा जाता है, लेकिन इन खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में छूट दी गई है।
खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ के लोगों को क्वारंटाइन नहीं होना पड़ा और वे अपने घर चले गए।
छूट की मांग
MCA ने शरद पवार से की थी छूट दिलाने की मांग
एयरपोर्ट पर भारतीय दल की अगवानी करने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के ऑफिशियल और तमाम मीडिया कर्मचारी मौजूद थे।
MCA के एक ऑफिशियल ने क्रिकबज से कहा, "हमने श्रीमान शरद पवार से खिलाड़ियों को सरकारी आइसोलेशन में रहने से छूट दिलाने की मांग की थी। अगस्त से ही वे लगातार क्वंराटाइन हैं और उनकी जांच होती रही है। बुधवार की रात में ही हमें छूट मिल गई थी।"
ट्विटर पोस्ट
ढोल, नगाड़े और फूलों के साथ हुआ रहाणे का स्वागत
Team India to a historic triumph in Australia, Acting Skipper Ajinkya Rahane was given a rousing welcome at his residence in Mumbai. #AjinkyaRahane #TeamIndia pic.twitter.com/Dg7NaAN8nz
— HIMANSHU BHAKUNI (@himmi100) January 21, 2021
क्वारंटाइन
महाराष्ट्र में अनिवार्य है 14 दिन का क्वारंटाइन
21 दिसंबर को म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई (MCGM) द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में यूरोप, यूके, दक्षिण अफ्रीका और मिडिल ईस्ट से आने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारंटाइन रहना अनिवार्य है।
14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन में से आधा समय सरकारी क्वारंटाइन में बिताना होता है।
भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ के लोग दुबई से फ्लाइट लेकर भारत पहुंचे हैं।
महाराष्ट्र उन राज्यों में से एक है जहां अब भी 14 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य है।
चेन्नई
26 जनवरी को चेन्नई पहुंचेंगे भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 26 जनवरी को इकट्ठा होंगे।
जिन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन वे इंग्लैंड सीरीज की टीम में शामिल हैं वे 23 जनवरी को ही चेन्नई पहुंच जाएंगे।
23 जनवरी को चेन्नई पहुंचने वाले खिलाड़ियों में अधिकतर स्टैंडबाई और नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए खिलाड़ी होंगे।
पांच स्टैंडबाई और पांच नेट गेंदबाजों का चयन हुआ है।
ट्रेनिंग
02 फरवरी से ट्रेनिंग शुरु करेंगे खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ दो बैच में भारत आएंगे और उनके साथ वहां पहुंच चुके भारतीय खिलाड़ी सात दिन तक बॉयो-बबल का हिस्सा रहेंगे।
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के एक ऑफिशियल ने क्रिकबज से कहा, "चेपक स्टेडियम के करीब टीमों के लिए एक होटल बुक कर दिया गया है और खिलाड़ी 02 फरवरी से ही ट्रेनिंग शुरु कर सकेंगे।"
पहले दो टेस्ट में दर्शकों के आने की संभावना बेहद कम है।