Page Loader
23 साल के हुए वाशिंगटन सुंदर, जानें उनके क्रिकेट करियर के खास रिकॉर्ड्स और आंकड़े
वाशिंगटन सुंदर ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेला था। (तस्वीर:ट्विटर/@Sundarwashi5)

23 साल के हुए वाशिंगटन सुंदर, जानें उनके क्रिकेट करियर के खास रिकॉर्ड्स और आंकड़े

Oct 05, 2022
11:36 am

क्या है खबर?

युवा भारतीय खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर बुधवार (5 अक्टूबर) को अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1999 में तमिलनाडु में हुआ था। वर्तमान में उनकी गिनती भारत के अच्छे बल्लेबाजी ऑलरांडर के रूप में होती है। अपने छोटे से करियर में ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए हैं। आइये जानते हैं सुंदर के क्रिकेट करियर से जुड़े आंकड़े और रिकॉर्ड्स के बारे में।

डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेला पहला टेस्ट मैच

सुंदर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ (13 दिसंबर, 2017) वनडे मैच से हुई थी। इसके दो सप्ताह बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय (24 दिसंबर, 2017) मैच खेला था। टेस्ट क्रिकेट के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा और पहला मौका उन्हें 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने अपना पहला मैच राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (RPS) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ (22 अप्रैल, 2017) खेला था।

आंकड़े

सुंदर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े

सुंदर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 39 मैच खेले हैं। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं और छह विकेट लिए हैं। छह पारियों में ही उनके नाम तीन अर्धशतक भी दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने चार मैचों में 28.50 की औसत से 57 रन बनाए हैं और पांच विकेट लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 31 मैचों में 47 रन बनाए हैं और 25 विकेट लिए हैं।

टी-20 आंकड़े

सुंदर के टी-20 आंकड़े

टी-20 क्रिकेट में सुंदर के आंकड़े काफी अच्छे हैं, वे अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले से समान रूप से उपयोगी साबित होते हैं। उन्होंने 107 टी-20 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 967 रन बनाए हैं, और 31 छक्के भी जमाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 80 विकेट दर्ज हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 रहा है। उनकी इकॉनमी (6.91) भी काफी अच्छी रही है।

जानकारी

सुंदर के IPL आंकड़े

सुंदर ने नाम IPL के 51 मैचों में 120.45 की स्ट्राइक रेट से 318 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7.23 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 33 विकेट भी लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 रहा है।

रिकॉर्ड

भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सबसे युवा पुरुष

सुंदर भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सबसे युवा पुरुष क्रिकेटर हैं। उन्होंने 18 साल 80 दिन की उम्र में पहला मैच खेला था। पहले यह रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के नाम दर्ज था, जिन्होंने 19 साल 120 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट का पहला मैच खेला था। सुंदर के पहले मैच का गेंदबाजी विश्लेषण 4-0-22-1 का रहा था और भारत ने वो मुकाबला पांच विकेट से जीता था।

जानकारी

एक कान से सुन नहीं पाते हैं सुंदर

सुंदर ने काउंटी चैंपियनशिप के पहले मैच में लंकाशायर की और से नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ चार विकेट लिए थे। पहला विकेट तो उन्हें दूसरी गेंद पर ही मिल गया था। वे अंडर-19 विश्व कप 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। काफी कम लोग जानते हैं कि वे एक कान से सुन नहीं पाते हैं। इस शारीरिक अक्षमता के बावजूद उन्होंने क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है।