37 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान' इरफान पठान, जानें उनके खास रिकॉर्ड्स और रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान गुरुवार (27 अक्टूबर) को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1984 में बड़ौदा, गुजरात में हुआ था।
'स्विंग के सुल्तान' के नाम से मशहूर इरफान की गिनती अपने समय के श्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती थी।
अपने करियर के दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए, जिनके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
आइये जानते हैं इरफान के क्रिकेट करियर से जुड़े आंकड़े और रिकॉर्ड्स के बारे में।
डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला पहला टेस्ट और वनडे मैच
इरफान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (12 दिसंबर, 2003) एक टेस्ट मैच से हुई थी।
उसी दौरे पर उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ (09 जनवरी, 2004) ही अपने वनडे करियर की भी शुरुआत की थी।
उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (01 दिसंबर, 2006) में खेला था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने अपना पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ (19 अप्रैल, 2008) खेला था।
आंकड़े
इरफान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े
इरफान ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 173 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 301 विकेट और 2,821 रन दर्ज हैं।
उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए और 1,105 रन बनाए। उनके नाम एक शतक और छह अर्धशतक भी दर्ज हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 120 मैचों में 173 विकेट लिए और से 1,544 रन बनाए। उनके नाम पांच अर्धशतक भी दर्ज हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 24 मैचों में 28 विकेट लिए 172 रन बनाए।
टी-20 आंकड़े
इरफान के टी-20 आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में इरफान के आंकड़े काफी अच्छे हैं, विभिन्न टीमों की ओर से खेलते वे गेंद और बल्ले से समान रूप से उपयोगी रहे।
इस फॉर्मेट में उनके नाम 181 मैचों में 173 विकेट दर्ज हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15 रहा है। उनकी इकॉनमी (7.60) भी अच्छी रही है।
उन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से 2,020 रन बनाए हैं। उनके नाम 150 चौके और 31 छक्के भी दर्ज हैं।
जानकारी
इरफान के IPL आंकड़े
इरफान ने नाम IPL के 103 मैचों में 120.40 की स्ट्राइक रेट से 1,139 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7.78 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 80 विकेट भी लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/24 रहा है।
रिकॉर्ड
टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर रचा था इतिहास
इरफान, टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने साल 2006 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ ये कारनामा अंजाम दिया था।
एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले इरफान दुनिया के नौंवे सबसे युवा (20 साल 44 दिन) खिलाड़ी हैं।
इरफान वनडे क्रिकेट में 13वें सबसे तेज 100 विकेट (59 मैच) लेने वाले गेंदबाज हैं। भारतीयों में उनका नंबर चौथा (मोहम्मद शमी (56), जसप्रीत बुमराह (57) और कुलदीप यादव (58)) है।
जानकारी
भारत को टी-20 विश्व कप जीत दिलाने में निभाई बड़ी भूमिका
टी-20 विश्व कप 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में इरफान 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए थे। उस मैच में उन्होंने चार ओवर के स्पैल में केवल 16 रन देकर तीन अहम विकेट लेते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
इरफान के भाई यूसुफ पठान भी भारत के लिए खेल चुके हैं। वे अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे हैं।