
भारतीय तेज गेंदबाजी लाइनअप क्रिकेट इतिहास में हो सकती है बेस्ट- शमी
क्या है खबर?
वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के पास बेहतरीन तेेज गेंदबाजी आक्रमण है और दुनियाभर के दिग्गज उनकी बड़ाई करते रहते हैं।
तेज गेंदबाजी का ही कमाल है कि पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम को विदेशों में भी खूब सफलता मिली है।
इस बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा होने वाले मोहम्मद शमी का कहना है कि यह भारतीय आक्रमण क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट हो सकती है।
बयान
हम हो सकते हैं क्रिकेट इतिहास में विश्व की सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी यूनिट- शमी
Espncricinfo के क्रिकेटबाजी शो पर दीपदास गुप्ता के साथ बातचीत में शमी ने कहा कि आप और अन्य सभी लोग इस बात से सहमत होंगे कि वर्तमान समय में किसी टीम के पास पांच तेज गेंदबाजों का पैकेज नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, "केवल अभी ही नहीं बल्कि यह क्रिकेट इतिहास में विश्व की सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी यूनिट हो सकती है।"
शमी ने यह भी कहा कि विकेट मिलते ही उन लोगों की स्पीड बढ़ जाती है।
गेंदबाजी यूनिट
भारत के पास हैं ये पांच बेहतरीन तेज गेंदबाज
भारत के पास इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के रूप में पांच बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।
97 टेस्ट में 297 विकेट लेने वाले इशांत फिलहाल सबसे अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
सात साल के टेस्ट करियर में शमी 49 टेस्ट में 180 विकेट ले चुके हैं।
उमेश ने 46 टेस्ट में 144, भुवनेश्वर ने 21 टेस्ट में 63 और बुमराह ने केवल 14 टेस्ट में ही 68 विकेट हासिल किए हैं।
गेंदबाजी की प्लानिंग
रन रोककर बल्लेबाज से कराता हूं गलती- शमी
अक्सर कहा जाता है कि शमी टेस्ट की दूसरी पारी में ज़्यादा बेहतर गेंदबाजी करते हैं और अब उन्होंने टेस्ट में अपनी प्लानिंग के बारे में बताया है।
शमी ने कहा, "गेंदबाजी के समय मेरी सोच रहती है कि बल्लेबाज अच्छा खेल रहा है तो रन बनाने का मौका नहीं दिया जाए। रन बनाने का मौका नहीं मिलेगा तो बल्लेबाज गलती करेगा। सेट बल्लेबाज का विकेट मिलते ही मैं पारी को समेटने में लग जाता हूं।"
राहुल द्रविड़
द्रविड़ ने हाल ही में बताया था इसे भारत की अब तक की सबसे मजबूत लाइनअप
पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने सोनी टेन पिट शो पर कहा कि यह भारत की अब तक की सबसे मजबूत गेंदबाजी लाइनअप है।
उन्होंने कहा, "भारत ने तेज गेंदबाजी में गहराई हासिल की है और सभी अपने पीक की ओर हैं और साथ ही काफी अलग भी हैं। बुमराह अपने एंगल, इशांत अपनी लंबाई, शमी गेंद को ज़्यादा स्विंग कराने और उमेश स्लिंगी होने की वजह से काफी अलग-अलग हैं।"