भारतीय ओलंपिक संघ ने WFI को चलाने के लिए किया अस्थायी समिति का गठन
केंद्र द्वारा नवनिर्वाचित प्रशासन को निलंबित करने के कुछ दिनों बाद भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के मामलों को चलाने के लिए एक अस्थायी समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता भूपिंदर सिंह बाजवा करेंगे और सदस्य एमएम सोमाया और मंजूषा कंवर हैं। IOA ने कहा कि वह निष्पक्ष खेल, जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नई तदर्थ समिति की नियुक्ति कर रहा है।
IOA ने तदर्थ समिति नियुक्त की
IOC प्रमुख पीटी उषा ने एक पत्र के माध्यम से कहा, 'भारतीय ओलंपिक संघ को हाल ही में पता चला है कि WFI के हाल ही में नियुक्त अध्यक्ष और अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए और IOC द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों के खिलाफ मनमाने फैसले किए हैं।" उन्होंने आगे कहा, "उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना इसके फैसलों को पलट दिया है। IOA ने तदर्थ समिति नियुक्त की है।"
खेल मंत्रालय ने किया था WFI की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को निलंबित
हाल ही में संजय सिंह को WFI का नया अध्यक्ष चुना गया था। वह WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाते हैं। 21 दिसंबर को कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए और इसके तुरंत बाद आए परिणाम में संजय के नाम पर मुहर लगी थी। चुनाव के बाद पहलवानों में रोष था। साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था। विरोध को देखते हुए खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को निलंबित कर दिया था।