पहला टेस्ट: बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए 'खतरनाक' पिच पर भारतीय बल्लेबाजों का बढ़िया प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में हो रहे मैच के शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया था। ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने दावा किया था कि जानबूझकर पिच को एक खास हिस्से से सूखा छोड़ा गया है ताकि बाएं हाथ के बल्लेबाज परेशानी में रहें। ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की अधिकता भी है। हालांकि, भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने उन सभी दावों की हवा निकाल दी है।
नौवें नंबर पर अक्षर ने लगा दिया अर्धशतक
कंगारू टीम मैच में चार बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ उतरी थी। इसमें गेंदबाज टॉड मर्फी को भी जोड़ लें तो कुल पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज उनकी टीम में हैं। इन बल्लेबाजों ने पहली पारी में 1, 1, 0, 36 और 0 के स्कोर बनाए हैं। जवाब में भारतीय टीम में मौजूद दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगा दिए हैं। रविंद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नाबाद हैं।