
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान समेत पांच खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
क्या है खबर?
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ लॉकडाउन के कड़े प्रतिबंध कम किए जा रहे हैं।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य लगभग चार महीने तक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के बेंगलुरु सेंटर में फंसे थे।
हालांकि, जुलाई में इन्हें घर जाने का मौका मिला और अब फिर से इन्हें ट्रेनिंग शुरु करनी है।
इस बीच टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत पांच खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बयान
SAI कैंपस में क्वारंटाइन हूं, जल्द रिकवर होने की उम्मीद- मनप्रीत
SAI द्वारा जारी किए गए बयान में मनप्रीत ने कहा कि उन्हें SAI कैंपस में सेल्फ क्वारंटाइन में रखा गया है।
उन्होंने आगे कहा, "SAI के लोगों ने जिस तरह से मामले को संभाला है उससे मैं काफी खुश हूं। मैं खुश हूं कि उन्होंने एथलीट्स की टेस्टिंग अनिवार्य की है। पहले से सचेत रहने वाले कदम उठाए जाने के कारण परेशानी को सही समय में पकड़ लिया गया। मैं ठीक हूं और जल्द ही रिकवर होने की उम्मीद है।"
जांच
शुरुआती जांच में निगेटिव आए थे खिलाड़ी
मनप्रीत के अलावा डिफेंडर सुरेंदर कुमार, जसकरन सिंह, कृष्ण बी पाठक और ड्रैग-फ्लिकर वरुण कुमार को भी पॉजिटिव पाया गया है।
एक महीने से ज़्यादा के ब्रेक के बाद बेंगलुरु कैंपस में ये खिलाड़ी नेशनल हॉकी कैंप के लिए लौटे थे।
शुरुआती टेस्ट में सभी को निगेटिव पाया गया था, लेकिन बाद में मनप्रीत और सुरेंदर में कोरोना के लक्षण देखने को मिले।
इसके बाद उन्हें और साथ आए अन्य 10 खिलाड़ियों का आरटी-पीसीरआर टेस्ट कराया गया।
लॉकडाउन
लगभग चार महीने बेंगलुरु कैंपस में फंसे रहे थे खिलाड़ी
मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद महिला और पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी बेंगलुरु कैंपस में फंस गए थे।
खिलाड़ियों को घर वापस न आ पाने के साथ ही ट्रेनिंग भी नहीं कर पाने की खीज थी।
हालांकि, 04 जून को SAI की गाइडलाइन मिलने के बाद पुरुष खिलाड़ियों ने दो महीने बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरु की थी।
इससे पहले खिलाड़ियों को आउटडोर ट्रेनिंग की छूट नहीं थी।
पुराना मामला
मई में कोरोना से हुई थी बेंगलुरु कैंपस के कुक की मौत
मई में लॉकडाउन में मिली छूट को देखते हुए मेस खोलने की रणनीति बनाने के लिए सीनियर कुक को कैंपस में बुलाया गया था।
इस मीटिंग में 25-30 लोग शामिल हुए थे और मीटिंग से निकलने के बाद शाम को कुक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुक की हार्ट-अटैक से मौत हो गई थी, लेकिन बाद में उसे कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया था और सेंटर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था।