भारतीय हॉकी टीम ने हासिल की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, अर्जेंटीना को छोड़ा पीछे
FIH हॉकी प्रो लीग के दूसरे संस्करण के पहले तीन राउंड में भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम FIH वर्ल्ड रैंकिंग में अर्जेंटीना को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 2003 से शुरु हुई इस रैंकिंग के इतिहास में यह अब तक की भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वर्ल्ड चैंपियन बेल्ज़ियम की टीम अभी भी पहले स्थान पर बनी हुई है।
इस प्रकार है टीमों की रैंकिंग
जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला स्थान हासिल करने वाली बेल्ज़ियम फिलहाल पहले स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे और नीदरलैंड तीसरे स्थान पर है जबकि भारत अपनी सर्वश्रेष्ठ चौथी रैंकिंग पर पहुंच गया है। ओलंपिक चैंपियन रह चुकी अर्जेंटीनी टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जर्मनी छठे और इंग्लैंड सातवें स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड आठवें स्थान पर आ गई है।
ऐसी है महिलाओं की रैंकिंग
भारतीय महिला हॉकी टीम FIH रैंकिंग में नौवें स्थान पर है। नीदरलैंड की महिला टीम पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे, अर्जेंटीना तीसरे और जर्मनी चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड की महिला टीम पांचवें स्थान पर है।
इस साल से शुरु हुई है नई रैंकिंग प्रणाली
1 जनवरी, 2020 को FIH वर्ल्ड रैंकिंग के लिए नई प्रणाली शुरु की गई थी। पहले की प्रणाली में टूर्नामेंट के हिसाब से टीमों को रैंकिंग प्वाइंट मिलते थे, लेकिन अब इसे प्रति मैच पर लागू कर दिया गया है। FIH के ऑफिशियल मुकाबलों में विपक्षी टीमें आपस में प्वाइंट एक्सचेंज करती हैं। टीमें कितने प्वाइंट एक्सचेंज करेंगी यह मैच के परिणाम, टीम की रैंकिंग और मैच के महत्व पर निर्भर करता है।
इस साल FIH प्रो हॉकी लीग में शानदार रहा है भारत का प्रदर्शन
इस सीजन के अपने पहले मैच में भारत ने नीदरलैंड को 5-2 से हराया था और फिर अगले मैच में उन्हें पेनल्टी में मात दी थी। इसके बाद भारत ने बेल्ज़ियम को भी 2-1 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें 4-3 की हार झेलनी पड़ी थी। छह मैचों में 10 प्वाइंट हासिल कर चुकी भारतीय टीम फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत का अगला मैच 25 अप्रैल को जर्मनी के खिलाफ होगा।