फुटबॉल: इसी महीने होने वाला भारत का फीफा विश्व कप क्वालीफायर स्थगित, जानिए कारण
क्या है खबर?
कतर के खिलाफ होने वाला भारतीय फुटबॉल टीम का फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला स्थगित हो गया है।
फुटबॉल वेबसाइट GOAL के मुताबिक क्वालीफायर्स खेले जाने के लिए अगली तारीख का ऐलान अगले हफ्ते हो सकती है।
2022 फीफा विश्व कप और 2023 AFC एशियन कप के ज्वाइंट क्वालीफायर्स का दूसरे राउंड को भी स्थगित कर दिया गया है। इसे मार्च और जून में खेला जाना था।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
स्वास्थ्य
सभी व्यक्तिगत लोगों का स्वास्थ्य मुख्य फोकस
स्टेटमेंट के मुताबिक, "FIFA और AFC दोनों के लिए फुटबॉल मैचों में शामिल रहने वाले व्यक्तिगत लोगों की कुशलता और उनका स्वास्थ्य मुख्य चीज है। इसी कारण अब एशियन फीफा विश्व कप 2022 और AFC एशियन कप 2023 क्वालीफायर्स मैचों को स्थगित करने का फॉर्मल प्रपोजल संबंधित मेंबर एसोसिएशन के साथ साझा किया जाएगा। FIFA और AFC इन मैचों पर आगे की अपडेट के बारे में बताएंगे।"
जानकारी
बाद में खेले जाएंगे भारत के मैच
क्वालीफाइंग राउंड के छठे मुकाबले में भारत को 26 मार्च को कतर को होस्ट करना था, लेकिन अब यह मैच बाद में खेला जाएगा। इस मैच को कोरोना वायरस के डर से स्थगित किया गया है।
COVID-19
COVID-19: स्थिति पर निगाह बनाए रखेगी फीफा
फीफा स्थिति का जायजा लेगी और WHO के संपर्क में रहेगी।
एशियन फुटबॉल कंफेडरेशन (AFC) की स्टेटमेंट के मुताबिक, "COVID-19 से जुड़े मामले पर फीफा स्थिति पर लगातार अपनी निगाह बनाए रखेगी और वर्ल्ड हेल्श आर्गनाइजेशन (WHO), कंफेडरेशन और मेंबर एसोसिएशन के संपर्क में बनी रहेगी। अन्य इंटरनेशनल मैचों की जानकारी उनसे संबंधित कंफेडरेशन या फिर मेंबर एसोसिएशन देंगे।"
नेशनल कैंप
इस महीने नहीं होगा नेशनल कैंप का आयोजन
कतर के खिलाफ मैच के स्थगित होने के बाद इस महीने होने वाला नेशनल कैंप भी रद्द हो गया है।
इसी हफ्ते की शुरुआत में भारतीय टीम के हेडकोच इगोर स्टिमाक ने 23 खिलाड़ियों को नेशनल कैंप में बुलाया था जिसकी शुरुआत 9 मार्च से होनी थी।
उन्होंने इंडियन सुपर लीग (ISL) का सीजन खत्म हो जाने के बाद 20 अन्य खिलाड़ियों को भी 16 मार्च से कैंप में आने के लिए कहा था।
जानकारी
क्वालीफायर्स में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
ग्रुप E में पांच राउंड के मैच हो जाने के बाद भारत को पहली जीत की तलाश है। भारतीय टीम अब तक तीन ड्रॉ मुकाबले खेल चुकी है। अजेय रहने वाली कतर 13 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप में टॉप पर है।