भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक को किया गया बर्खास्त
भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इगोर स्टिमैक को भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के पद से मुक्त कर दिया है। यह निर्णय FIFA विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिया गया है। AIFF के उपाध्यक्ष एन ए हारिस की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें स्टिमैक को बर्खास्त करने के निर्णय पर सहमति बनी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
AIFF ने बयान में की पुष्टि
बैठक का मुख्य विषय FIFA विश्व कप 2026 क्वालीफायर में भारतीय टीम का प्रदर्शन था। सोमवार को AIFF ने बयान में पुष्टि की कि सभी सदस्य इस बात पर सहमत थे कि टीम को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए एक नये मुख्य कोच को लाने का समय आ गया है। इसके बाद AIFF ने स्टिमैक को नोटिस भेजा जिसमें स्पष्ट किया गया कि अब वह टीम के प्रभारी नहीं हैं।
उतार-चढ़ाव भरा रहा स्टिमैक का कार्यकाल
2019 में भारतीय टीम की बागडोर संभालने वाले स्टिमैक का कार्यकाल उतार-चढ़ाव भरा रहा। स्टिमैक के मार्गदर्शन में भारत ने 4 बड़े खिताब जीते हैं। इनमें 2 सैफ चैंपियनशिप, 1 इंटरकॉन्टिनेंटल कप और 1 त्रिकोणीय राष्ट्र सीरीज शामिल है। हाल ही में स्टिमैक की देखरेख में भारतीय टीम कुवैत और अफगानिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ रणनीति बनाने में विफल रही। उनके कार्यकाल में भारतीय टीम का आक्रामक पक्ष वास्तव में संघर्ष करता रहा।
विश्व कप में कांस्य पदक जीत चुके हैं स्टिमैक
स्टिमैक क्रोएशिया की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1998 के FIFA विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। क्रोएशिया ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड को हराया था और स्टिमैक उस टीम का भी हिस्सा रहे थे। उस साल क्रोएशिया के पास फाइनल में जाने का मौका था, लेकिन फ्रांस के खिलाफ उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। एक खिलाड़ी के तौर पर यह स्टिमैक की सबसे बड़ी उपलब्धि रही थी।
क्रोएशिया की नेशनल टीम को मैनेज कर चुके हैं स्टिमैक
क्लब लेवल पर कोचिंग करते हुए उन्होंने क्रोएशियन साइड HNK Hajduk Split के साथ 2004-05 में लीग जीता था, लेकिन कप फाइनल गंवाकर घरेलू डबल पूरा नहीं कर सके थे। लगातार बढ़िया परिणाम देने के बाद स्टिमैक को 2012 में क्रोएशिया की राष्ट्रीय टीम को मैनेज करने का मौका मिला था। हालांकि, विश्व कप के लिए ऑटोमैटिक क्वालीफिकेशन नहीं दिला पाने के बाद उन्होंने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।