चोट के कारण उमेश यादव शेष काउंटी सीजन से बाहर
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव चोट के चलते शेष काउंटी सीजन से बाहर हो गए हैं। इस बारे में उनके क्लब मिडलसेक्स ने जानकारी दी है।
ग्लूस्टरशायर के खिलाफ रॉयल लंदन कप में खेलते समय उमेश को चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था। बाद में उन्हें क्लब के ससेक्स के खिलाफ अंतिम ग्रुप-ए मैच से भी बाहर होना पड़ा था।
आइये आपको बताते हैं चोट से कैसे प्रभावित हो रहा है उमेश का करियर।
बयान
उमेश की चोट पर मिडलसेक्स ने क्या कहा?
मिडलसेक्स काउंटी क्लब ने एक बयान जारी कर कहा, "मिडलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खेद है कि हमें अवगत कराया गया है कि उमेश यादव क्लब के साथ सीजन खत्म करने के लिए लंदन नहीं लौटेंगे और उन्हें मिडलसेक्स के काउंटी चैम्पियनशिप के बाकी मैचों से चोट के कारण बाहर होना पड़ेगा। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
वापसी मुश्किल
शेष सीजन से बाहर हुए उमेश
उमेश को अगले हफ्ते शेष चार दिवसीय मैचों के लिए लंदन लौटना था। हालांकि, उनकी चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है, इसलिए ये तय हो गया है कि अब इस सीजन में उनकी वापसी मुश्किल होगी।
चोटिल होने के बाद से ही उमेश BCCI की मेडिकल टीम के साथ संपर्क में हैं। वे विशेषज्ञों की देखरेख में चोट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल उनकी रिकवरी को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
नुकसान
चोट के कारण प्रभावित हो रहा अंतरराष्ट्रीय करियर
लगातार चोटिल होने के कारण उमेश का करियर काफी प्रभावित हो रहा है। फिलहाल उनका अंतरराष्ट्रीय करियर टेस्ट क्रिकेट तक ही सीमित हो चुका है।
उमेश ने अपना पिछला टेस्ट मैच इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में खेला था।
आंकड़े
उमेश यादव का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
उमेश ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक 134 मैच खेले हैं।
भारत की ओर से उन्होंने 52 टेस्ट (102 पारी, 158 विकेट, 30.80 औसत, 3.55 इकोनामी, तीन बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट, बेस्ट 10/133) खेले हैं।
उमेश ने 75 वनडे (73 पारी, 106 विकेट, 33.63 औसत, 6.01 इकोनामी, बेस्ट 4/31) और सात टी-20 (सात पारी, नौ विकेट, 24.33 औसत, 8.76 इकोनामी, बेस्ट 2/19) मैच भी खेले हैं।