जसप्रीत बुमराह टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर, BCCI ने की घोषणा
टी-20 विश्व कप 2022 से पहले भारत के लिए बुरी खबर है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से रिकवर नहीं होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेडिकल टीम ने सोमवार (3 अक्टूबर) को इस बारे में जानकारी सार्वजनिक की। बुमराह के स्वास्थ्य की विस्तृत जांच और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। आइये जानते हैं बुमराह के बाहर होने से भारत को क्या नुकसान हुआ है।
स्ट्रेस रिएक्शन से परेशान हैं बुमराह- रिपोर्ट
BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा, 'बोर्ड की मेडिकल टीम ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ICC पुरुष टी-20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया है। यह फैसला विस्तृत मूल्यांकन और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद ही लिया गया। बुमराह को पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से भी बाहर कर दिया था। BCCI जल्द ही उनके विकल्प की घोषणा करेगा।'
बुमराह के न खेलने से भारत को क्या नुकसान?
भारतीय टीम डेथ ओवर्स में रन नहीं रोक पाने की समस्या से जूझ रही है। ऐसे में बुमराह का टीम से बाहर होना जोरदार झटका है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बुमराह ने 60 मैचों में 6.62 की इकॉनमी से 70 विकेट लिए हैं। उन्होंने 10 टी-20 विश्व कप मैचों में 11 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.41 की रही। टी-20 विश्व कप 2021 में उन्होंने पांच मैचों में 5.08 की इकॉनमी से सात विकेट लिए थे।
ठीक होने लगेगा एक महीने से ज्यादा समय- रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' नहीं है, बल्कि 'स्ट्रेस रिएक्शन' है। जो 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' से एक स्टेज कम होता है। इसको ठीक होने में चार से छह हफ्ते लग सकते हैं।
बुमराह की जगह सिराज को मिल सकता है मौका
क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को टी-20 विश्व कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है। सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उनके विकल्प के तौर पर शामिल किया गया था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने पांच मैचों में 10.45 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में पावरप्ले में के दौरान 6.14 की बेहद किफायती इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है।
जडेजा भी हैं टी-20 विश्व कप से बाहर
चोट के कारण विश्व कप की टीम से बाहर होने वाले बुमराह दूसरे प्रमुख खिलाड़ी हैं। इससे पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण टीम में नहीं चुने गए थे। जडेजा आखिरी बार एशिया कप में खेलते हुए दिखे थे, जिसके बीच में वह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। भारतीय गेंदबाज पिछले कुछ समय से डेथ ओवर्स में महंगे साबित हो रहे हैं, ऐसे में बुमराह का बाहर होना बड़ा झटका होगा।