टेस्ट डेब्यू से महरूम अर्शदीप के हाथ लगा बड़ा मौका, केंट के लिए खेलेंगे काउंटी क्रिकेट
सीमित ओवर क्रिकेट में धूम मचाने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब टेस्ट क्रिकेट पर नजर गढ़ाए बैठे हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है, लेकिन इस इंतजार के बीच उनके लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल, सीमित ओवर में उनके प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लिश काउंटी क्लब केंट ने 2023 काउंटी चैंपियनशिप सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
केंट के लिए खेलने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे अर्शदीप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, 24 वर्षीय अर्शदीप एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में क्लब के लिए कुल 5 मैच खेलेंगे। वह आगामी सीजन में केंट की ओर से खेलने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे। अर्शदीप के साथ ही जॉर्ज लिंडे को भी क्लब ने दो साल के लिए अनुबंधित किया है। इसी तरह क्लब ने केन रिचर्डसन को भी टी-20 ब्लास्ट में खेलने के लिए अपने दल में शामिल किया है।
इंग्लैंड में 5 दिवसीय काउंटी मैच खेलने से अर्शदीप को क्या फायदा?
इंग्लैंड में पांच दिवसीय काउंटी मैच खेलना अर्शदीप के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। पूर्व भारतीय गेंदबाजों में जहीर खान और आशीष नेहरा जैसे खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेलकर अपनी गेंदबाजी की धार को और पैना किया था। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने यही प्रयोग बल्लेबाजी में किए सफल रहे। इंग्लैंड में खेलने से अर्शदीप के खेल में परिपक्वता आएगी और भारतीय टेस्ट टीम में उनके लिए दरवाजे खुलने की संभावना भी बढ़ जाएगी।
सीमित ओवर क्रिकेट में बुमराह की कमी को बखूबी पूरा कर रहे हैं अर्शदीप
अर्शदीप ने जुलाई, 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टी-20 अंतरराष्ट्रीय) में डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से ही वह सफेद गेंद क्रिकेट में टीम के आधार स्तंभ बनते जा रहे हैं। अर्शदीप तेजी से रैंकिंग में ऊपर उठे हैं और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम का अभिन्न अंग बन गए हैं। मध्य प्रदेश में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 और 2022 में अपने सनसनीखेज प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था।
टी-20 विश्व कप 2022 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज थे अर्शदीप
अर्शदीप टी-20 विश्व कप 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उनके खाते में कुल 10 विकेट आए थे। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 26 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 17.78 की औसत और 8.39 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत की ओर से अब तक 3 वनडे मैच भी खेले हैं लेकिन दो पारियों में एक भी विकेट नहीं लिया है।
केंट की ओर से जारी बयान में क्या कहा गया?
केंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउटन ने अर्शदीप को लेकर कहा, "हम इस गर्मी में पांच मैचों के लिए अर्शदीप जैसे एक क्षमतावान खिलाड़ी को साथ लाने से खुश हैं।" डाउटन ने आगे कहा, "अर्शदीप ने प्रदर्शित किया है कि उनके पास सफेद गेंद क्रिकेट में विश्व स्तरीय कौशल है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपने कौशल को और अधिक अच्छा करने में सक्षम होंगे। काउंटी चैम्पियनशिप में लाल गेंद क्रिकेट में उनका स्वागत है।"
इंग्लैंड में रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं- अर्शदीप
केंट के लिए खेलने को लेकर अर्शदीप काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं इंग्लैंड में लाल गेंद क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं। मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखूंगा। उन्होंने आगे कहा, "मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं। राहुल द्रविड़ ने मुझे पहले ही बता दिया है कि यह एक ऐसा क्लब है जिसका महान इतिहास है।"