
वनडे क्रिकेट: इन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाने के साथ-साथ लिए हैं 4 विकेट
क्या है खबर?
वनडे क्रिकेट में जब बात हरफनमौला प्रदर्शन की होती है तो कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो हमेशा याद रखी जाएगी। शतक लगाना और साथ ही 4 विकेट लेना कोई साधारण बात नहीं होती, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ जांबाज खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है। ऐसे मौकों पर इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाई। आइए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
#1
सचिन तेंदुलकर (141 रन और 4/38)
पहले स्थान पर पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 141 रन की पारी खेली थी और इसके साथ ही 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। तेंदुलकर ने 128 गेंदों का सामना किया था और 13 चौकों के साथ 3 छक्के लगाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 110.15 की थी। गेंदबाजी में उन्होंने 9.1 ओवर में 38 रन दिए थे। उस मैच में भारतीय टीम को 44 रन से जीत मिली थी।
#2
सौरव गांगुली (130* रन और 4/21)
दूसरी बार ये कारनामा साल 1999 में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने किया था। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में खेले गए उस मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 130* रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। गांगुली ने 160 गेंदों का सामना किया था। उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले थे। गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
#3
युवराज सिंह (118 रन और 4/28)
युवराज सिंह ने भारत के लिए तीसरी बार ये कारनामा किया। साल 2008 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इंदौर में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 118 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा 10 ओवर में सिर्फ 28 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। युवराज ने 122 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए थे। उनके बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के निकले थे। भारतीय टीम को 54 रन से जीत मिली थी।
खिलाड़ी
सिर्फ एक खिलाड़ी ने शतक के साथ लिए हैं 5 विकेट हॉल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी वनडे मुकाबले में शतक के साथ-साथ 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं। उन्होंने ये कारनामा साल 1987 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने 113 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए थे। उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले थे। गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट लिए थे।