धोनी से पहले डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अब तक नहीं लिया संन्यास
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 23 दिसंबर, 2004 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले धोनी का इंटरनेशनल करियर लगभग 16 साल चला और वह विश्व के सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक बने। धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन अब भी कुछ ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने धोनी से पहले डेब्यू किया और अब तक रिटायर नहीं हुए हैं।
हरभजन ने 1998 में किया था डेब्यू, अब तक नहीं लिया संन्यास
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 1998 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया और भारत के सबसे सफल ऑफ-स्पिनर बने। हरभजन ने 103 टेस्ट में 417, 236 वनडे में 269 और 28 टी-20 में 25 विकेट लिए हैं। 2016 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले हरभजन ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है। 40 साल के हरभजन फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए IPL खेल रहे हैं।
मिश्रा ने 2003 में किया था डेब्यू
अमित मिश्रा ने अप्रैल 2003 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। 37 वर्षीय मिश्रा का करियर बहुत सफल नहीं रहा और वह भारत के लिए केवल 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 ही खेल सके हैं। मिश्रा ने टेस्ट में 76, वनडे में 64 और टी-20 में 16 विकेट लिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार IPL और हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे मिश्रा ने 2017 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।
पार्थिव ने 2002 में 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
पार्थिव पटेल ने 2002 में 17 साल की उम्र में इंग्लैंड में अपना डेब्यू किया था। पटेल ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 934, वनडे में 736 और टी-20 में 36 रन बनाए हैं। 2018 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट और 2012 में आखिरी लिमिटेड ओवर्स मुकाबला खेलने वाले 35 वर्षीय पार्थिव लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है।
धोनी से तीन महीने पहले कार्तिक ने किया था डेब्यू
धोनी से तीन महीने पहले अपना डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल करियर भी बहुत ज़्यादा सफल नहीं रहा है। उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट में 1,025, 94 वनडे में 1,752 और 32 टी-20 में 399 रन बनाए हैं। 2019 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल के रूप में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले 35 वर्षीय कार्तिक तमिलनाडु के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।