मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, जानिए उनके खास आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी यात्रा में साथ दिया और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आइए विजय के क्रिकेट करियर और उनसे जुड़ी अन्य बातों एक नजर डालते हैं।
2002-2018 की मेरी यात्रा मेरे जीवन के सबसे शानदार वर्ष रहे हैं- विजय
विजय ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, "आज, अपार आभार और विनम्रता के साथ, मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। 2002-2018 की मेरी यात्रा मेरे जीवन के सबसे शानदार वर्ष रहे हैं क्योंकि मुझे इस खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान था। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA), चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए आभारी हूं।"
विजय ने संन्यास का ऐलान करते हुए क्या कुछ कहा..
भारत के तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले ओपनर हैं विजय
विजय ने 61 टेस्ट मैचों में 38.28 की औसत से 3,982 रन बनाए हैं। 167 के उच्च स्कोर के साथ इस फॉर्मेट में उनके नाम 12 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। वह भारत की ओर से टेस्ट मैचों में तीसरे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं। इस सूची में उनसे आगे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (33) और वीरेंद्र सहवाग (22) ही हैं। विजय के बाद सूची में गौतम गंभीर (9) नवजोत सिंह सिद्धू (8) हैं।
भारत के चौथे सबसे सफल टेस्ट ओपनर हैं विजय
इसी तरह विजय भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं। इस मामले में उनसे आगे गावस्कर (9,607), सहवाग (8,124), गंभीर (4,119) हैं। सूची में पांचवें नंबर पर सिद्धू (2,911) हैं।
विजय का वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
38 साल के विजय सीमित ओवर क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाए। भारत की ओर से 17 वनडे मैचों में 21.18 की औसत और 66.99 की स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए। 72 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम केवल एक अर्धशतक दर्ज है। नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 18.77 की औसत से 169 रन बनाए। 109.74 की स्ट्राइक रेट के साथ इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 48 रनों का है।
विजय ने पांच साल पहले खेला था अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच
विजय को लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट) दिसंबर, 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। वहीं वह सीमित ओवर क्रिकेट में तो काफी पहले ही टीम से बाहर हो चुके थे। उन्होंने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 19 जुलाई, 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इसी प्रकार उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच 14 जुलाई, 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेला था।
विजय का IPL करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज विजय ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 106 मैचों में 25.93 की औसत और 121.87 की स्ट्राइक रेट से 2,619 रन बनाए। 127 के उच्च स्कोर के साथ लीग में उनके नाम दो शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं।