भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में करेगी वेस्टइंडीज का दौरा, जानिए शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। डोमिनिका और त्रिनिदाद में 2 टेस्ट मैच मुकाबले खेले जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने एक अस्थायी कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार बारबाडोस, त्रिनिदाद और गुयाना में 3 वनडे मुकाबले खले जा सकते हैं। साथ ही 5 टी-20 मुकाबले भी खेले जाएंगे। अभी टीमों का ऐलान नहीं किया गया है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
12 जुलाई से शुरू हो सकती है सीरीज
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ये सीरीज 12 जुलाई से शुरू होने वाली है और 13 अगस्त तक चलेगी। भारतीय टीम 5 या 6 जुलाई को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी इस सीरीज को अंतिम रूप नहीं दिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के बाद दोनों टीमों अधिकारी इंग्लैंड में मिलेंगे। इसके बाद पूरे शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। अभी तक BCCI ने इस सीरीज को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
फ्री में दिखाए जाएंगे मुकाबले
सीरीज का डिजिटल अधिकार वायाकॉम-18 ने खरीद लिए हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जियो सिनेमा पूरी सीरीज को फ्री में दिखाएगा। इसके साथ ही इस पूरी सीरीज को डीडी स्पोर्ट्स पर भी दिखाए जाने की तैयारी हो रही है। WTC फाइनल के बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच भी सीरीज खेली जानी थी, लेकिन वह सीरीज स्थगित कर दी गई है। ऐसे में WTC फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग 1 महीने का गैप मिलेगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का संभावित शेड्यूल
12-16 जुलाई: पहला टेस्ट डोमिनिका 20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद 27 जुलाई: पहला वनडे बारबाडोस 29 जुलाई: दूसरा वनडे बारबाडोस 1 अगस्त: तीसरा वनडे त्रिनिदाद 4 अगस्त: पहला टी-20 त्रिनिदाद 6 अगस्त: दूसरा टी-20 गुयाना 8 अगस्त: तीसरा टी-20 गुयाना 12 अगस्त: चौथा टी-20 फ्लोरिडा 13 अगस्त: पांचवा टी-20 फ्लोरिडा इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही जा रही है। वनडे विश्व कप को देखते हुए भी यह सीरीज अहम है।
क्यों स्थगित हुई भारत अफगानिस्तान के बीच सीरीज?
ऐसा समझा जा रहा है कि भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली सीरीज 20 से 30 जून के बीच निर्धारित की गई थी, जिसके बाद टीम 6 जुलाई के आसपास वेस्टइंडीज के लिए रवाना होती। इस दौरे के बाद भारत एशिया कप क्रिकेट में भाग लेता, जिसका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। BCCI सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ियों को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से पहले आराम की आवश्यकता है।