Page Loader
भारतीय टीम आज खेलेगी 200वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला, जानिए अन्य टीमों के आंकड़े 
भारतीय टीम आज खेलेगी 200वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

भारतीय टीम आज खेलेगी 200वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला, जानिए अन्य टीमों के आंकड़े 

Aug 03, 2023
03:16 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच आज 5 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह भारत का 200वां टी-20 मुकाबला होगा। भारतीय टीम 200 टी-20 मुकाबले खेलने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। भारत ने अब तक 199 टी-20 मुकाबलों में 127 जीते, 63 हारे, 4 टाई और 5 बेनतीजा रहे। पाकिस्तान ने 223, न्यूजीलैंड ने 193, श्रीलंका ने 179, वेस्टइंडीज ने 178, ऑस्ट्रेलिया ने 174 और इंग्लैंड ने 173 टी-20 मैच खेले हैं।

प्रदर्शन

पहले टी-20 में वीरेंद्र सहवाग थे भारत के कप्तान

भारत ने अपना पहला टी-20 मैच 1 दिसंबर, 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था। वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेले गए इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जता था। सचिन तेंदुलकर के करियर का यह पहला और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। इस मैच में उन्होंने 10 रन बनाए थे। भारतीय टीम 6 महीने बाद टी-20 खेलने जा रही है। टीम ने 1 फरवरी, 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था।