वनडे क्रिकेट: इन मैचों में भारतीय टीम ने 9 गेंदबाजों का किया है इस्तेमाल
वनडे क्रिकेट में कोई भी टीम 50 ओवर के पूरे खेल में कम से कम 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल करती है। जब टीमों के पास अच्छे ऑलराउंडर होते हैं, तो इससे गेंदबाजी के विकल्पों में इजाफा होता है। अब तक किसी एक वनडे मैच में एक टीम ने सबसे ज्यादा 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है। भारत की ओर से भी 4 मैचों में ऐसा हो चुका है, आइए उन मुकाबलों के बारे में जानते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज (2002)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2002 में वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 290/8 का स्कोर बनाया था। वडोदरा में खेले गए मैच में लक्ष्य का बचाव करते हुए भारत ने 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। उस मैच में मोहम्मद कैफ और विकेटकीपर राहुल द्रविड़ को छोड़कर सभी भारतीय खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया था। कैरेबियाई टीम ने 46.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। क्रिस गेल ने शतक (101) लगाकर जीत में भूमिका निभाई थी।
भारत बनाम श्रीलंका (2009)
फरवरी 2009 में मेजबान श्रीलंका ने भारत को 68 रन से हराया था। कोलंबो में हुए उस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320/8 का स्कोर बनाया था। भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को छोड़कर अन्य 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी, जिसमें इशांत शर्मा (3/60) सबसे सफल हुए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 252 रन पर ही सिमट गई थी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2009)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2009 में गुवाहटी में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। जवाब में छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए भारत ने 9 गेंदबाजों का प्रयोग किया और ऑस्ट्रेलिया ने वो मुकाबला 6 विकेट से जीता। भारतीय टीम से कप्तान धोनी और गौतम गंभीर के अलावा सभी ने गेंदबाजी की थी। भारत से हरभजन सिंह ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए थे।
भारत बनाम नीदरलैंड (2003)
वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतकों की बदौलत 410/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम से अय्यर और राहुल को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी। दिलचस्प रूप से विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी गेंदबाजी की थी। डच टीम मुकाबले में 250 रन पर सिमट गई थी।