वेस्टइंडीज में भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ाई गई, जान से मारने की मिली थी धमकी
3 अगस्त से वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इस धमकी के बाद पूरी भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचना मिली थी कि वेस्टइंडीज दौरे पर पूरी टीम को खतरा है। हालांकि, बाद में यह खबर फर्जी निकली थी। लेकिन फिर भी भारतीय टीम को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है। जानिए पूरी खबर।
धमकी मिलने की खबर फर्जी थी- BCCI अधिकारी
BCCI के सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम को धमकी मिलने की खबर मिली थी, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराया गया है। उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से फर्जी था। वहां सभी चीजें सही है। भारतीय टीम को एक अतिरिक्त वाहन चालक मुहैया कराया गया है। साथ ही भारतीय उच्चायोग ने एहतियात के तौर पर एंटीगा सरकार को भी सूचित कर दिया है।"
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी थी BCCI को जानकारी
बता दें कि इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि भारतीय टीम पर हमला होने की धमकी मिली है। लेकिन यह धमकी सीधे भारतीय टीम को न मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को मिली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, PCB को एक धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसमें भारतीय टीम के ऊपर हमला होने की आशंका जताई गई थी। PCB ने ही इस ई-मेल को BCCI और ICC को भेजा। जिसके बाद BCCI ने इसकी सूचना गृह मंत्रालय को दी।
ICC वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर को बताया अफवाह
उल्लेखनीय है कि ICC और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस तरह की खबर को अफवाह बताया। वहीं BCCI ने भी इन खबरों का खंडन किया है। BCCI सूत्रों ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।
3 अगस्त से वेस्टइंडीज के दौरे पर है भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम 3 अगस्त से वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां भारत ने वेस्टइंडीज को टी-20 और वनडे सीरीज में बुरी तरह मात दी। अब भारतीय टीम 22 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ में 22-26 अगस्त के बीच खेला जाएगा। वहीं सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच जमैका में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज से ही भारतीय टीम करेगी टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज करेगी। इस चैंपियनशिप के तहत भारतीय टीम कुल 6 टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसमें तीन सीरीज घर में होगी, तो वहीं तीन सीरीज विदेश में खेली जाएंगी।