भारतीय क्रिकेट टीम का 2013 के बाद से ICC टूर्नामेंट में कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 जून से लंदन के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने WTC के 2021-23 चरण में बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए फाइनल में जगह बनाई।
इस बीच भारत ICC ट्रॉफी जीतने के अपने सूखे को खत्म करने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेगा।
आइए 2013 के बाद से ICC टूर्नामेंट्स में भारत के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पिछले 8 ICC टूर्नामेंट से खाली हाथ है भारतीय टीम
भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपनी अंतिम ICC ट्रॉफी जीती थी।
तब से लेकर अब तक भारतीय टीम ने सभी फॉर्मेट्स में 8 ICC टूर्नामेंट में भाग लिया है, लेकिन हर बार उसके हाथ निराशा ही लगी है।
हालांकि, खास बात ये है कि भारत इनमें से 7 टूर्नामेंट में लीग चरण को पार करने में सफल रहा। नॉकआउट मुकाबलों में आकर फिसलने के कारण टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
रिपोर्ट
टी-20 विश्व कप 2014 का फाइनल
बांग्लादेश में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप 2014 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन के बलबूते फाइनल में पहुंची थी।
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने लीग चरण में अपना दबदबा बनाते हुए चारों मैच जीते थे। उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को भी हरा दिया था।
हालांकि, फाइनल मुकाबले में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
रिपोर्ट
वनडे विश्व कप 2015 का सेमीफाइनल
टी-20 विश्व कप का पिछला फाइनल हारने के अगले ही साल भारत ने वनडे विश्व कप 2015 में भाग लिया था।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हुए इस विश्व कप में भारत फिर खिताब जीतने से चूक गया।
एक बार फिर भारतीय टीम ने लीग चरण में अजेय रहते हुए अपने सभी 6 मैच जीते थे।
सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय को 95 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट
टी-20 विश्व कप 2016 का सेमीफाइनल
भारत ने 2016 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी। उस समय भारत से उम्मीद थी कि वह खिताबी अकाल को दूर करेगा।
भारत ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी की और शेष तीनों लीग मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम के हाथों भारत को 193 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वेस्टइंडीज विजेता बनने में भी कामयाब रहा था।
रिपोर्ट
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल
विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने गत चैंपियन के रूप में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में प्रवेश किया था।
लीग चरण में श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र हार के साथ भारत ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया था।
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों से मिली हार से फिर भारत को निराशा हाथ लगी थी।
रिपोर्ट
वनडे विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल
इंग्लैंड में आयोजित हुए वनडे विश्व कप 2019 भारत का ओवरऑल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
उस विश्व कप में भारत ने कुल 9 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की थी। टीम को केवल 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
लीग चरण में शीर्ष पर रहने के बाद भारत का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से सामना हुआ था।
भारत को यहां भी निराशा हाथ लगी और 18 रन से करीब हार झेलनी पड़ी थी।
जानकारी
WTC फाइनल 2021 फाइनल में हार
भारत ने WTC चरण 2019-21 में अपना दबदबा बनाते हुए फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया था। हालांकि, फाइनल मुकाबले में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया।
रिपोर्ट
टी-20 विश्व कप 2021
2021 WTC फाइनल के कुछ ही महीनों बाद ही भारत टी-20 विश्व कप 2021 खेलने मैदान में उतरा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले ही मुकाबले में टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मुकाबले में भी शिकस्त मिली। हालांकि, भारत ने अपने शेष 3 लीग मैच जीतकर वापसी भी की, लेकिन इसके बावजूद भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया।
रिपोर्ट
टी-20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल
रोहित की कप्तानी में भारत की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप 2022 खिताब जीतने पर थी।
हालांकि, इस बार भी टीम को निराशा ही हाथ लगी। भारत ने लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल एक मैच गंवाया और नॉकआउट में प्रवेश किया।
हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आगे हथियार डाल दिए और उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।