भारतीय क्रिकेट टीम ने कब-कब वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई और क्या हुआ?
भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर आखिरी मुकाबले के लिए अपना टिकट बुक कराया है। वनडे विश्व कप के इतिहास में यह तीसरा मौका होगा जब भारतीय टीम फाइनल में खेलेगी। टीम 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेलते नजर आएगी। आइए विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम के सफर पर नजर डालते हैं।
साल 1983 में पहली बार फाइनल में पहुंची थी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने पहली बार वनडे विश्व कप 1983 में फाइनल मैच खेला था। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने वह मुकाबला 43 रन से जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कपिल देव की टीम ने सिर्फ 183 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 140 रन पर ही ऑलआउट हो गई। 12 रन देकर 3 विकेट लेने वाले मोहिंदर अमरनाथ 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे। अमरनाथ ने मैच में 26 रन भी बनाए थे।
दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में लगे 20 साल
1983 के बाद भारतीय टीम 20 साल तक क्रिकेट के मेगा टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। साल 2003 के विश्व कप में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से हुआ था। भारतीय टीम को उस मुकाबले में 125 रन से हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोटिंग (140) के शतक के मदद से 359 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 234 रन ही बना पाई थी।
28 साल बाद जीता विश्व कप
भारतीय टीम 2003 के बाद साल 2011 के फाइनल में पहुंची और 28 साल बाद खिताब भी अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए थे। जवाब में महेंद्र सिंह धोनी (91) और गौतम गंभीर (97) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय टीम को जीत मिली थी। युवराज सिंह ने उस टूर्नामेंट में 362 रन बनाए थे और 15 विकेट झटके थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
पिछले 2 विश्व कप में क्या हुआ?
भारतीय टीम पिछले 2 विश्व कप से सेमीफाइनल में हारती आ रही थी। पहले साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया और इसके बाद साल 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को मात दी थी। 2015 के विश्व कप में धोनी कप्तान थे और 2019 में विराट कोहली के हाथों में कमान थी। टीम ने आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ट्रॉफी 2013 में जीती थी। टीम के पास 12 साल बाद विश्व कप जीतने का भी मौका है।