वनडे रैंकिंग: पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम शीर्ष पर बरकरार, जानिए टीमों की स्थिति
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। बीते शनिवार (14 अक्टूबर) को भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हरा दिया। इस जीत के बाद भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। रैंकिंग में भारत के 118 रेटिंग अंक हो गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है शीर्ष टीमों की स्थिति
हार के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (115) रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है, जबकि फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम (110) तीसरे स्थान पर है। बता दें कि पाकिस्तान ने अपने 3 में से 2 मैच जीते हैं और 1 हार झेली है। प्रोटियाज टीम (110) ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया (109) चौथे स्थान पर है और अपने अभियान की शुरुआत में लगातार 2 हार के बाद वह जीत की राह पर लौटना चाहेंगे।
ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति
न्यूजीलैंड की टीम रैंकिंग में इस समय 5वें स्थान पर है। मौजूदा विश्व कप में कीवी टीम ने अब तक अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। उनके इस समय 106 रेटिंग अंक हैं। गत विजेता इंग्लैंड रेटिंग 105 अंको के साथ छठे स्थान पर हैं। इंग्लिश टीम के बाद क्रमशः श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें हैं। बता दें कि मौजूदा विश्व कप संस्करण में क्वालीफाई नहीं कर पाने के चलते वेस्टइंडीज नहीं खेल रही है।
भारत ने जीते हैं अपने तीनों मैच
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए अपनी जीत की हैट्रिक लगाई थी। दर्शकों के लिहाज से विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के सामने पाकिस्तानी टीम 191 रन पर ढेर हो गई थी। आसान से लक्ष्य को भारत ने रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (53*) की बदौलत हासिल किया था। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हरा चुकी है।
तीनों प्रारूप में शीर्ष पर है भारत
इस समय भारतीय टीम ने विश्व क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाकर रखा है और तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर बरकार है। भारत के टी-20 रैकिंग में 264 रेटिंग अंक है और दूसरे पायदान पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है, जिनके 259 रेटिंग अंक हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो भारत के 118 रेटिंग अंक हैं। वहीं ऑस्टेलियाई टीम के भी टेस्ट रैंकिंग में 118 ही रेटिंग अंक हैं।