Page Loader
एशिया कप: भारतीय क्रिकेट टीम ने नहीं, इस टीम ने खेले हैं सबसे ज्यादा फाइनल
फाइनल में पहुंची भारतीय टीम (तस्वीर: X/@BCCI)

एशिया कप: भारतीय क्रिकेट टीम ने नहीं, इस टीम ने खेले हैं सबसे ज्यादा फाइनल

Sep 14, 2023
04:26 pm

क्या है खबर?

सुपर-4 के अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम वनडे और टी-20 प्रारूप को मिलाकर 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। मौजूदा सीजन को छोड़कर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 12 बार एशिया कप का फाइनल खेला है। भारतीय टीम ने 7 बार, श्रीलंका टीम ने 6 बार और पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2 बार एशिया कप का खिताब जीता है।

आंकड़े

पहले सीजन में जीता था भारत

1984 से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले सीजन में ही खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके बाद भारतीय टीम साल 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 (टी-20 प्रारूप) और 2018 में एशिया कप की विजेता रही। इसके अलावा भारतीय टीम साल 1997, 2004, 2008 और मौजूदा सीजन में फाइनल में पहुंची है। भारत ने साल 1990/91 में एशिया कप की मेजबानी भी की थी। 2016 में पहली बार एशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला गया।

प्रदर्शन

श्रीलंका ने खेले सबसे ज्यादा फाइनल

श्रीलंका एशिया कप में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम है। टीम 6 खिताब जीतने के साथ ही 6 बार रनर-अप भी रही है। श्रीलंका ने साल 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 (टी-20 प्रारूप) में एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 2000 और 2012 में एशिया कप की विजेता रही है। साथ ही टीम को साल 1986, 2014 और 2022 में फाइनल में हार मिली है।