वनडे विश्व कप 2023: धर्मशाला पहुंची भारतीय टीम, रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ंत
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में जीत का चौका लगा चुकी भारतीय क्रिकेट टीम अब 5वीं विजय के लिए धर्मशाल पहुंच गई है।
रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से होगा।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अब तक हार का मुंह नहीं देखा है, ऐसे में 22 अक्टूबर को कोई 1 टीम हार का स्वाद चखेगी।
अभी न्यूजीलैंड अंक तालिका में पहले और भारत दूसरे पायदान पर है।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट मेंदोनों टीमों का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक सभी 4-4 मैच जीते हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है, वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है।
बता दें, इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलते नहीं दिखेंगे, वे बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। BCCI ने बताया है कि पांड्या को आराम की सलाह दी गई है।
जानकारी
न्यूजीलैंड पर भारत हावी
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक 116 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से भारतीय टीम ने 58 मैच जीते हैं, साथ ही 50 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं। 1 मैच टाई और 7 बेनतीजा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
धर्मशाला पहुंची भारतीय टीम
VIDEO | Indian Cricket Team arrives in Dharamsala, Himachal Pradesh ahead of their World Cup match against New Zealand scheduled to be held on October 22.#IndianCricketTeam #ICCWorldCup2023 #INDvsNZ pic.twitter.com/zc6L8dXcjf
— Press Trust of India (@PTI_News) October 20, 2023