Page Loader
वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम का वानखेड़े में प्रदर्शन (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?

Jan 02, 2023
01:46 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस स्टेडियम में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। भारत ने वानखेड़े में चार टी-20 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्हें हार और दो में जीत मिली है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर खेले इकलौते टी-20 मैच में भारत ने जीत हासिल की है।

प्रदर्शन

वानखेड़े में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन

भारत ने वानखेड़े में 22 दिसंबर, 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला खेला था जिसमें उन्हें छह विकेट से हार मिली थी। इसके बाद 31 मार्च, 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्हें हार मिली। दिसंबर 2017 में भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से और दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराया था। तीन साल के बाद भारतीय टीम इस मैदान पर टी-20 मैच खेलने उतरेगी।