इस साल टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम का कैसा रहा प्रदर्शन? आंकड़ों में जानिए
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 184 रन से करारी शिकस्त मिली।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के पास इस मैच को ड्रॉ कराने का अच्छा मौका था, जिसमें वे नाकाम रहे।
इस हार के साथ ही भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
इस बीच 2024 में टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
इस साल खराब रहा भारत का टेस्ट में प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में यह साल भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं समाप्त हुआ।
भारत ने इस साल कुल 15 टेस्ट खेले, जिसमें 8 में उसे जीत मिली और 6 टेस्ट में हार का सामना किया।
इसके अलावा भारत ने एक टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
भारत को अपने पिछले 7 टेस्ट में से 5 में हार का सामना करना पड़ा और यही कारण है कि WTC 2023-25 में टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
जानकारी
इस साल पाकिस्तान के मुकाबले भारत ने हारे ज्यादा टेस्ट
इस साल भारत से ज्यादा टेस्ट इंग्लैंड (8) और बांग्लादेश (7) ने हारे हैं। इसके साथ-साथ भारत के बराबर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने भी 6-6 टेस्ट हारे हैं। पाकिस्तान ने इस साल 5, श्रीलंका ने 4 और दक्षिण अफ्रीका ने 3 टेस्ट हारे हैं।
सीरीज
भारत ने इस साल जीती 2 टेस्ट सीरीज
भारत ने इस साल की शुरुआत में अपने घर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 4-1 से हराया। सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।
इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत को 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।
आखिर में इस समय जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम फिलहाल 1-2 से पिछड़ रही है। सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा।
रन
भारतीय बल्लेबाजों ने यशस्वी जायसवाल ने इस साल बनाए सर्वाधिक रन
इस साल यशस्वी जायसवाल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 टेस्ट की 29 पारियों में 54.74 की औसत के साथ 1,478 रन बनाए।
इस बीच नाबाद 214 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए।
उनके बाद शुभमन गिल ने 43.30 की औसत के साथ 866 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे।
रोहित शर्मा ने 14 टेस्ट में 619 रन बनाए थे।
जानकारी
एक कैलेंडर वर्ष में दूसरे सर्वाधिक रन वाले भारतीय बने जायसवाल
जायसवाल अब एक कैलेंडर वर्ष में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (1,462) और सुनील गावस्कर (1,422) को पीछे छोड़ा। भारतीय बल्लेबाजों में एक कैलेंडर वर्ष में जायसवाल से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (1,562) ने बनाए हैं।
विकेट
बुमराह ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
जसप्रीत बुमराह ने 2024 में कुल 13 टेस्ट खेले, जिसमें 14.92 की औसत के साथ 71 विकेट हासिल किए। इस बीच उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
वह इस साल टेस्ट में विश्व में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज रहे।
रविंद्र जडेजा ने 24.29 की औसत के साथ 48 विकेट लिए।
हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने इस साल 11 टेस्ट खेले, जिसमें 27.25 की औसत से 47 विकेट लिए थे।