राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में वनडे मैचों में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करने वाली है जिसका पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाना है। भारत ने हैदराबाद में अब तक छह मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्हें हार और तीन में जीत मिली है। इस मैदान पर खेले पिछले तीन मैचों में भारत ने लगातार जीत दर्ज की है। तीन में पिछले दो मैच भारत ने लगातार स्कोर का पीछा करते हुए जीते हैं।
ऐसे रहे हैं भारतीय खिलाड़ियों के आंकड़े
भारत ने इस मैदान पर छह में से पांच मैचों में स्कोर का पीछा किया है और दो में उन्हें हार मिली है। सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर 175 रनों की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली है। कीवी टीम के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही टीम से विराट कोहली ने इस मैदान पर तीन मैचों में सर्वाधिक 134 रन बनाए हैं। वर्तमान टीम से कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक दो-दो विकेट लिए हैं।