
भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2022 में वनडे क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2022 में अपने खाते के सभी वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले लिए हैं। टीम का इस साल प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है।
एक तरफ जहां भारतीय टीम को अपने घर में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है, वहीं उसने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों को उनके घर में मात देने में सफलता हासिल की है।
आइए इस साल भारतीय टीम के वनडे मैचों के प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच
इस साल भारत ने खेले कुल 24 वनडे मैच
इस साल भारतीय टीम ने कुल 24 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इनमें ससे 16 में उसने जीत दर्ज की है।
इसी तरह उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और दो मैच का परिणाम नहीं निकल सका। इस बीच भारत का जीत प्रतिशत 66.66 का रहा।
इस साल वनडे क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर 409/8 का रहा, जो उसने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उसके घर में वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बनाया था।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका से हारे और वेस्टइंडीज को हराया
इस साल की शुरुआत में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम की कमान संभाली थी।
फरवरी में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी। उस दौरान भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाते हुए क्लीन स्वीप किया था।
इंग्लैंड
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को उनके घर में हराया
भारतीय टीम ने जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 2-1 से उस पर कब्जा जमाया था।
सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने 100 रन से जीता था।
जुलाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी और वहां उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
वहीं, अगस्त में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ भी भारतीय टीम को 3-0 से जीत मिली।
न्यूजीलैंड
दक्षिण अफ्रीका से लिया बदला
अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने आई थी।
इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीता और साल की पहली सीरीज हार का बदला लिया।
नवंबर में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई जहां 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे।
वहीं, पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
बांग्लादेश
बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 2-1 से हराया
भारत ने साल की आखिरी वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली।
इस सीरीज में तीन मैच खेले गए। पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, आखिरी मैच टीम ने 227 रन के बड़े अंतर से जीता। इस मैच में ईशान किशन ने शानदार दोहरा शतक लगाया था।
वहीं, विराट कोहली के बल्ले से भी शतक आया था। इस सीरीज में टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे।
श्रेयस अय्यर
इन खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए हैं। उन्होंने 2022 में 17 मैचों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाए हैं।
वहीं शिखर धवन (688) दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय रहे।
इस साल भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाए। उन्होंने 2022 में 15 मैचों में 23.50 की औसत से 24 विकेट चटकाए।
उनके बाद शार्दुल ठाकुर (22) और युजवेंद्र चहल (21) अन्य भारतीय रहे।