
न्यूजीलैंड बनाम भारत: भारतीय क्रिकेट टीम का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड में कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज है।
तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा।
विश्व कप में दोनों ही टीमों का सफर लगभग बराबरी का रहा था। दोनों को ही सेमीफाइनल में हार मिली थी।
कीवियों के खिलाफ उनकी धरती पर भारत ने एक टी-20 सीरीज जीती है।
आइये जानते हैं न्यूजीलैंड में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन।
प्रदर्शन
भारत का न्यूजीलैंड में टी-20 में प्रदर्शन
क्रिकेट फैंस को जानकर हैरानी होगी कि न्यूजीलैंड में भारत का टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन घरेलू टीम से शानदार रहा है।
न्यूजीलैंड में भारत ने अब तक 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें से छह में उसे जीत मिली है और चार मैचों में कीवियों का पलड़ा भारी रहा।
2019-2020 के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान सीरीज में लगातार दो मैच सुपर ओवर तक गए थे।
खास बात ये है कि दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की थी।
इतिहास
न्यूजीलैंड में चौथी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा भारत
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में अब तक तीन टी-20 सीरीज खेली है।
2008-09 में खेली गई पहली सीरीज 2-0 से मेजबानों ने जीती थी, इसके बाद 2018-19 की दूसरी सीरीज भी कीवियों ने 2-1 से जीती थी।
2019-20 में खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने अप्रत्याशित रूप से न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था।
विराट कोहली की कप्तानी में उस सीरीज में सर्वाधिक रन केएल राहुल (224) ने और विकेट शार्दुल ठाकुर (8) ने लिए थे।
बल्लेबाजी आंकड़े
न्यूजीलैंड में रोहित ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
न्यूजीलैंड में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। हालांकि, वे इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं।
रोहित के नाम न्यूजीलैंड में आठ मैचों में 142.16 की स्ट्राइक रेट से 236 रन दर्ज हैं।
दूसरे सर्वाधिक रन राहुल के नाम दर्ज है, जिन्होंने पांच मैचों में 144.51 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर ने यहां पांच मैचों में 58* के उच्चतम स्कोर के साथ कुल 153 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी आंकड़े
गेंदबाजी में इन भारतीयों का रहा है बोलबाला
न्यूजीलैंड में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो ऑलराउंडर शार्दुल पांच मैचों में आठ विकेट लेकर पहले पायदान पर हैं।
सूची में दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं जिनके नाम पांच मैचों में 6.45 की इकॉनमी से छह विकेट दर्ज हैं। यहां उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका है।
तेज गेंजबाज खलील अहमद ने न्यूजीलैंड की धरती पर तीन मैचों में चार विकेट लिए हैं।
युजवेंद्र चहल, जडेजा और क्रुणाल पांड्या ने यहां 4-4 विकेट लिए हैं।
ओवरऑल आंकड़े
भारत बनाम न्यूजीलैंड के टी-20 आंकड़े और सीरीज कार्यक्रम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ओवरऑल टक्कर लगभग बराबरी की रही है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 11 जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने नौ मैचों में बाजी मारी है।
दौरे की शुरुआत 18 नवंबर को पहले टी-20 मैच से होगी। इसके बाद 20 नवंबर को बे ओवल में दूसरा और 22 नवंबर को नेपियर में तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।