Page Loader
2023 के पहले हफ्ते में हो सकता है भारतीय टीम की नई चयनकर्ता समिति का गठन
भारतीय क्रिकेट टीम की नई चयनकर्ता समिति का जल्द होगा चयन (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

2023 के पहले हफ्ते में हो सकता है भारतीय टीम की नई चयनकर्ता समिति का गठन

Dec 28, 2022
06:27 pm

क्या है खबर?

अशोक मल्होत्रा की अगुवाई वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) को भारतीय क्रिकेट टीम की नई चयनकर्ता समिति चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और ये कमेटी 30 दिसंबर को बैठक करेगी। कमेटी में जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाईक भी शामिल हैं। चयनकर्ता पद के लिए भारी संख्या में आवेदन मिले हैं तो कमेटी पहली बैठक में उचित लोगों को शॉर्टलिस्ट करने का काम करेगी। जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में नई समिति का गठन हो सकता है।

आवेदन

इन लोगों ने किए हैं आवेदन

पुरानी चयनकर्ता समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा और पुराने चयनकर्ता हरविंदर सिंह ने फिर से आवेदन किया है। सभी आवेदकों का इंटरव्यू प्रत्यक्ष रूप से किया जाएगा तो इंटरव्यू के लिए आवेदकों को बोर्ड द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचना होगा। वेंकटेश प्रसाद, एस शरथ, शिवसुंदर दास, मनिंदर सिंह, मुकंद परमार, नयन मोंगिया, सलिल अंकोला और समीर ढिघे ने आवेदन किए हैं। सभी चयनकर्ताओं का चयन जोन के हिसाब से किया जाएगा।