
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे से कब-कब हारी भारतीय क्रिकेट टीम? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 13 रन से जीत मिली।
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरा मौका है जब भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
साल 2024 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम को पहली हार मिली है।
ऐसे में आइए जानते हैं कब-कब भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार मिली।
भारत
पहली बार साल 2015 में भारतीय टीम को मिली हार
भारतीय टीम साल 2015 में जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी। सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 रन से जीत मिली थी।
जिम्बाब्वे ने 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए थे। चामु चिभाभा के बल्ले से 67 रन निकले थे।
भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट झटके थे। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में सिर्फ 135/9 रन ही बना पाई। ग्रीम क्रेमर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
हार
2016 में भी मिली थी हार
भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच साल 2016 में टी-20 सीरीज खेली गई थी।
सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 170 रन बना दिए थे।
एल्टन चिगुंबुरा ने सिर्फ 26 गेंद का सामना किया था और 54 रन जड़ दिए थे। उनके बल्ले से 1 चौका और 7 छक्के निकले थे।
जवाब में भारतीय टीम 6 विकेट खोकर 168 रन ही बना पाई थी और मैच 2 रन से हार गई थी।
कप्तानी
अपनी कप्तानी में पहला मैच हारे शुभमन गिल
भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरी हार शुभमन गिल की कप्तानी में मिली। यह कप्तान के तौर पर उनका पहला मैच था।
जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बेनेट (23), मधेवेरे (21)और क्लाइव मडांडे ने नाबाद 29 रन बनाए और टीम का स्कोर 115 तक पहुंचाया।
जवाब में भारत ने 22 रन तक ही अपने 4 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में शुभमन (31) और वाशिंगटन सुंदर (27) ने संघर्ष किया, लेकिन जिम्बाब्वे यह मैच 13 रन से जीत गई।
जीत
भारतीय टीम की जीत का सिलसिला थमा
इस हार के साथ भारत की टी-20 क्रिकेट में लगातार 12 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला थम गया।
यह इस साल भारत की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली हार है। इससे पहले दिसंबर 2023 में भारत को अपनी पिछली टी-20 हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी।
भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 में भी 1 भी मुकाबला नहीं हारी थी और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को हराकर चैंपियन बनी थी।