चैंपियंस ट्रॉफी में इन टीमों के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है भारतीय क्रिकेट टीम
क्या है खबर?
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी चुनौती पेश करेगी। दिलचस्प रूप से भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
इस बीच उन टीमों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ कोई मैच नहीं जीता है।
#1
इंग्लैंड
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है।
भारतीय टीम ने 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी इंग्लैंड से सामना किया था और खिताबी मुकाबले को 5 रन से जीता था।
बर्मिंघम में खेला गया वो मैच 20-20 ओवरों का हुआ था, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129/7 का स्कोर बनाया और जवाब में इंग्लैंड 124/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
#2
दक्षिण अफ्रीका
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।
आखिरी बार 2017 के संस्करण में दोनों टीमें आमने-सामने थी, जिसे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता था।
इससे पहले 2013 के संस्करण में भारत ने प्रोटियाज टीम को 26 रन से हराया था।
वहीं 2000 और 2002 संस्करणों में भी भारतीय टीम ने एक-एक मैच जीते थे।
#3
केन्या
भारत-केन्या की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में 2 बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों में भारतीय टीम को सफलता मिली थी।
2000 में खेले गए संस्करण में भारत ने इस पूर्वी अफ्रीकी देश के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
नैरोबी में हुए मैच में भारत से सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने अर्धशतक लगाए थे।
इसके बाद 2004 के संस्करण में साउथहैम्पटन में खेले गए मुकाबले में भारत ने केन्या को 98 रन से करारी शिकस्त दी थी।
#4
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते मैच में जीता है भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराया था।
यह दोनों देशों के बीच इस टूर्नामेंट में इकलौती भिड़ंत थी। आगामी संस्करण में दोनों टीमें एक ही ग्रुप में मौजूद हैं और 20 फरवरी को आपस में भिड़ेंगी।
वहीं 2002 के संस्करण में भारत ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 14 रन से हराया था। उस मैच में भारत से मोहम्मद कैफ ने शतक लगाया था।