इस साल लगातार क्रिकेट खेलेगी भारतीय टीम, जानें 2021 का पूरा कार्यक्रम
भारतीय क्रिकेट टीम सात जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलेगी और साल 2021 की शुरुआत करेगी। कोरोना वायरस के कारण 2020 खराब जाने के बाद भारतीय टीम 2021 में लगातार क्रिकेट खेलती दिखेगी। टीम के 2021 कार्यक्रम की पूरी घोषणा हो चुकी है और इस साल एशिया कप और टी-20 विश्व कप का भी आयोजन होना है। आइए जानते हैं क्या रहेगा भारत का 2021 का कार्यक्रम और किन-किन से होंगे मुकाबले।
फरवरी में भारत दौरे पर आएगी इंग्लैंड
05-09 फरवरी: पहला टेस्ट, चेन्नई। 13-17 फरवरी: दूसरा टेस्ट, चेन्नई। 24-28 फरवरी: तीसरा डे-नाइट टेस्ट, अहमदाबाद। 04-08 मार्च: चौथा टेस्ट, अहमदाबाद। 12 मार्च: पहला टी-20, अहमदाबाद। 14 मार्च: दूसरा टी-20, अहमदाबाद। 16 मार्च: तीसरा टी-20, अहमदाबाद। 18 मार्च: चौथा टी-20, अहमदाबाद। 20 मार्च: पांचवा टी-20, अहमदाबाद। 23 मार्च: पहला वनडे, पुणे। 26 मार्च: दूसरा वनडे, पुणे। 28 मार्च: तीसरा वनडे, पुणे।
IPL के बाद श्रीलंका दौरा, एशिया कप और जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगा भारत
अप्रैल-मई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन होगा जिसके बाद जून में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी। भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। यह दौरा समाप्त होने के बाद श्रीलंका में ही एशिया कप भी खेला जाना है। एशिया कप की समाप्ति के बाद भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी।
अगस्त में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगा भारत
अगस्त में भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार होगा: पहला टेस्ट: 04 से 08 अगस्त। दूसरा टेस्ट: 12 से 16 अगस्त। तीसरा टेस्ट: 25 से 29 अगस्त। चौथा टेस्ट: 02 से 06 सितंबर। पांचवां टेस्ट: 10 से 14 सितंबर।
ऐसा होगा आगे का कार्यक्रम
टी-20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में कुछ लिमिटेड ओवर्स मुकाबले खेलेगी जिसका कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है। अक्टूबर-नवंबर में भारत टी-20 विश्व कप होस्ट करेगा। टी-20 विश्व कप समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड टीम भारत में ही रुकेगी। 2021 के अंत में न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो टी-20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेले जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे से होगा 2021 का अंत
2021 का अंत भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे से करेगी। तीन टेस्ट और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे। दोनों टीमों के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जाएगा।