भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, खाली हाथ मनाया जश्न
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। बता दें कि नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं और पाकिस्तान के साथ तनाव के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी पाकिस्तानी से ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया।
अपडेट
साइमन डूल ने की औपचारिक घोषणा
नकवी पोडियम पर काफी देर तक खड़े थे और भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे दूरी बनाए रखी। इस सब विवाद के चलते मैच के बाद की प्रस्तुति देर से शुरू हुई। भारतीय खिलाड़ियों की जिद के बाद आखिरकार साइमन डूल ने घोषणा की, "देवियों और सज्जनों, मुझे ACC द्वारा सूचित किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज रात अपने पुरस्कार नहीं लेगी।" दूसरी तरफ शिकस्त झेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने-अपने पदक प्राप्त किए।
नकवी
नकवी के खिलाफ विरोध दर्ज कराएगा BCCI
भारतीय खिलाड़ियों के ट्रॉफी लेने से मना करने के बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए। अब इसी क्रम में BCCI नवंबर में होने वाली अगली ICC बैठक में ACC के प्रमुख नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएगा। न्यूज-18 के मुताबिक, BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "यह बहुत बचकाना है और हम नवंबर के पहले सप्ताह में दुबई में होने वाली आगामी बैठक में ICC के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।"
ट्विटर पोस्ट
टीम ने ऐसे मनाया जश्न
India lift the Asia Cup Trophy in Dubai even though Pakistan Interior Minister Mohsin Naqvi cowardly stole it. Epic trolling of Pakistan by the Indian Cricket Team. pic.twitter.com/H0udtGSenP
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 28, 2025
बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार?
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से मैंने यह एक ऐसी चीज कभी नहीं देखी कि एक चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाए। वह भी कड़ी मेहनत से अर्जित की गई। हम इसके हकदार थे। अगर आप मुझे ट्रॉफियों के बारे में पूछेंगे, तो मेरी ट्रॉफियां मेरे ड्रेसिंग रूम में रखी हैं। मेरे साथ सभी 14 खिलाड़ी और सभी सहयोगी स्टाफ।"
ट्विटर पोस्ट
सूर्यकुमार ने जीत के बाद किया ये पोस्ट
When the game is done, only the champions will be remembered and not the picture of a 🏆 pic.twitter.com/0MbnoYABE3
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 28, 2025
फाइनल
इस तरह से फाइनल में जीती भारतीय टीम
पाकिस्तान से साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते भारत ने अभिषेक (5), सूर्यकुमार (1), और गिल (12) के विकेट जल्दी खो दिए। मुश्किल घड़ी में तिलक वर्मा ने अर्धशतक (69*) लगाया और शिवम दुबे (33) के साथ मिलकर जीत दिलाई।