भारतीय कोच भरत अरुण ने शिवम दुबे की तारीफ में दिया बड़ा बयान, कही ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच भरत अरुण का मानना है कि युवा शिवम दुबे में इंटरनेशनल क्रिकेट का बेहतरीन ऑलराउंडर बनने के सभी गुण हैं। भरत का कहना है कि मैच दर मैच शिवम का आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि शिवम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी-20 में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 30 गेंदो में 54 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। आइये जानें भरत अरण ने क्या कुछ कहा।
शिवम शानदार खिलाड़ी है- भरत अरुण
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले वनडे से पहले भरत ने कहा, "शिवम एक शानदार खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि हर मैच के साथ उसका आत्मविश्वास बढ़ रहा है। बल्लेबाज़ी के साथ-साथ वह गेंदबाज़ी में भी अच्छा कर रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "तीसरे टी-20 में पहला ओवर महंगा डालने के बाद जिस तरह उसने वापसी की, वो शानदार था। महंगा ओवर डालने के बाद भी कप्तान ने उसपर भरोसा दिखाया, जिससे वह अच्छा स्पेल डाल सके।"
मुझे लगता है कि शिवम एक शानदार प्रतिभा है- भरत
भरत ने कहा, "मुझे लगता है कि शिवम एक शानदार प्रतिभा है। जैसे-जैसे मैच दर मैच उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा, वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनेगा।" बता दें कि शिवम ने जिस तरह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी-20 में बल्ले से कमाल दिखाया, ठीक उसी तरह उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे व निर्णायक टी-20 में अपनी गेंदबाज़ी से कमाल दिखाया था। भारतीय बॉलिंग कोच ने शिवम दुबे के साथ-साथ युवा तेज़ गेंदबाज़ दीपक चहर की भी काफी तारीफ की।
गेंद को दोनों तरफ आसानी से स्विंग करा सकते हैं दीपक चहर- भरत
दीपक चहर को लेकर भरत ने कहा, ''दीपक ने IPL में भी शानदार प्रदर्शन किया। वह ऐसे गेंदबाज़ हैं जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं। वह काफी स्किल वाले गेंदबाज़ हैं, जो धीमी बाउंसर और यार्कर फेंक सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "दीपक चहर के पास वो सब कुछ है जो इंटरनेशनल लेवल पर सफल होने के लिए चाहिए।" बता दें कि दीपक चहर ने बांग्लादेश के खिलाफ सात रन देकर छह विकेट लेकर इतिहास रचा था।
वनडे सीरीज़ में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं दीपक चहर और शिवम दुबे
तेज़ गेंदबाज़ दीपक चहर और ऑलराउंडर शिवम दुबे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दीपक ने जहां भारत के लिए एक वनडे मैच खेला है, वहीं शिवम ने अभी वनडे में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में दीपक सिर्फ तीन विकेट ही ले सके थे। वहीं शिवम को कोई विकेट नहीं मिला था। पहले वनडे में यह दोनों ही खिलाड़ी अंतिम ग्यारह का हिस्सा हो सकते हैं।