न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जसप्रीत बुमराह को बनाया उपकप्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने 26 अक्टूबर से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इसमें टीम की कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, जबकि जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी नहीं हो पाई है, क्योंकि वह अभी अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कैसी है भारतीय टीम?
चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली टीम में एक बदलाव किया है। यश दयाल को टीम से बाहर किया गया है। टीम में 3 तेज गेंदबाज, 4 स्पिनर और 2 विकेटकीपर रखे गए हैं। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
ये खिलाड़ी रिजर्व के रूप में करेंगे टीम के साथ यात्रा
ऑलराउंडर नितीश रेड्डी के साथ तीन तेज गेंदबाज, हर्षित राणा, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगी, जिसके बाद 24 से 28 अक्टूबर तक पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसी तरह दौरे का समापन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा जहां तीसरा टेस्ट 1 से 5 नवंबर तक खेला जाएगा।
नई भूमिका में नजर आएंगे बुमराह
बता दें कि शमी ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुरुष विश्व कप फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है और उनकी रिकवरी की प्रक्रिया जारी है। इस बीच, बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उपकप्तान के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। यह निर्णय काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कई रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआती टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।