2020: भारतीय क्रिकेट टीम के अगले साल का शेड्यूल, जानें कब और किसके खिलाफ खेलेगा भारत
भारतीय टीम के लिए साल 2019 ठीक-ठाक रहा। भले ही टीम इंडिया 2019 विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। लेकिन इस साल भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। साल के आखिर में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घर में टी-20 और वनडे सीरीज़ जीतकर भारतीय टीम ने पिछली सभी खराब यादों को धूमिल कर दिया। अब भारतीय टीम 2020 के लिए तैयार है। आइये जानते हैं कि अगले साल भारतीय टीम कब और किसके खिलाफ खेलगी।
जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम
साल की शुरुआत में भारतीय टीम घर में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलेगी। भारत और श्रीलंका के बीच 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी। यह सीरीज़ क्रमश: 05, 07 और 10 जनवरी को गुवाहाटी, पुणे और इंदौर में खेली जाएगी। इस सीरीज़ के बाद भारत घर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगा। इस वनडे सीरीज़ के मैच 14-19 जनवरी के बीच खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया करेगी भारत का दौरा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। वहीं तीसरा वनडे 19 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा।
जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड के लंबे दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
जनवरी के अंत में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के लंबे दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज़, तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। टी-20 सीरीज़ का पहला मैच 24 जनवरी को ऑक्लैंड, दूसरा मैच 26 जनवरी को ऑक्लैंड, तीसरा मैच 29 जनवरी को हैमिल्टन, चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंग्टन और पांचवां मैच 02 फरवरी को बे ओवल में खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज़ के बाद खेली जाएगी तीन मैचों की वनडे सीरीज़
न्यूजीलैंड और भारत के बीच 05-11 फरवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ का पहला मैच 05 फरवरी को हैमिल्टन, दूसरा मैच 08 फरवरी को ऑक्लैंड और तीसरा मैच 11 फरवरी को बे ओवल में खेला जाएगा। वनडे सीरीज़ के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
मार्च में भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका
मार्च के मिड में दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आएगी। इस सीरीज़ का पहला वनडे 12 मार्च को धर्मशाला में, दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के बाद इंडियन प्रीमियर लीग खेली जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2020 29 मार्च से 24 मई तक खेला जाएगा।
जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, सितंबर में खेला जाएगा एशिया कप
जानकारी के मुताबिक जुलाई में भारतीय टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी। हालांकि, अभी इस दौरे के मैचों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। भारत का श्रीलंका दौरा लगभग 20 दिनों का होगा। इसके बाद सितंबर में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप खेला जाएगा। खबरों के मुताबिक 2020 एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाएगा। ऐसे में भारत के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर संशय है।
सितंबर के अंत में भारत दौरे पर आएगी इंग्लैंड टीम
सितंबर के अंत में विश्व कप विजेता इंग्लैंड सीमित ओवर की सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आएगी। इस दौरे के मैचों की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा 2020 टी-20 विश्व कप
अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में 2020 टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी। टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 15 नवंबर, 2020 को मेलबर्न में खेला जाएगा। विश्व कप के बाद भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ही रहेगी। नवंबर के अंत से भारत को ऑस्ट्रेलिया में उसकी सरज़मीन पर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी।