Page Loader
कप्तान के तौर पर पहले 2 टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर नजर
शुभमन गिल इस खास सूची में शामिल हो गए हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

कप्तान के तौर पर पहले 2 टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर नजर

Jul 03, 2025
10:24 am

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में शानदार शतकीय पारी खेली। इस खिलाड़ी ने कप्तान के तौर पर लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ ही कप्तानों ने अपनी कप्तानी की शुरुआत ही बल्ले की धमक से की है। उन्होने दिखाया है कि वे सिर्फ रणनीति के उस्ताद ही नहीं, बल्कि मैदान पर भी बेजोड़ हैं। आइए ऐसे कप्तानों पर एक नजर डाल लेते हैं।

#1

विजय हजारे (1951 बनाम इंग्लैंड) 

सूची में पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विजय हजारे हैं। साल 1951 में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। हजारे को उसी सीरीज में कप्तान बनाया गया था और उन्होंने दिल्ली में खेले गए पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया था। उन्होंने 164 रन की पारी खेली थी। सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी हजारे ने कप्तानी पारी खेलते हुए 155 रन बना दिए थे। ये दोनों मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

#2

सुनील गावस्कर (1976, 1978 बनाम न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज)

साल 1976 में सुनील गावस्कर को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में ही शतकीय पारी (116) खेली थी। उस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद गावस्कर ने कप्तान के तौर पर दूसरा टेस्ट 1978 में खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 205 रन बनाए थे। उन्होंने 29 चौके और 2 छक्के लगाए थे। वह मुकाबला ड्रॉ था।

#3

विराट कोहली (2014, 2015 बनाम ऑस्ट्रेलिया) 

तीसरे स्थान पर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2014-15 की टेस्ट सीरीज में कप्तानी मिली थी। उन्होंने एडिलेड में खेले गए मैच में कप्तान के तौर पर दोनों पारियों में शतक जड़ दिया था। उन्होंने पहली पारी में 115 रन और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे। इसके बाद इस खिलाड़ी ने सिडनी में 147 रन की पारी खेल दी थी। हालांकि, ये दोनों टेस्ट भारतीय टीम नहीं जीत पाई थी।

#4

शुभमन गिल (2025 बनाम इंग्लैंड) 

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। कप्तान के तौर पर उन्होंने पहला टेस्ट लीड्स में खेला और 227 गेंदों का सामना करते हुए 147 रन बना दिए। उनके बल्ले से 19 चौके और 1 छक्का निकला। हालांकि, भारतीय टीम ये मुकाबला 5 विकेट से हार गई। इसके बाद गिल ने दूसरे टेस्ट में फिर शतक जड़ दिया। वह अब दिग्गज कप्तानों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं।