Page Loader
श्रीलंका के खिलाफ ये भारतीय कप्तान हारे हैं द्विपक्षीय वनडे सीरीज 
भारतीय टीम 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

श्रीलंका के खिलाफ ये भारतीय कप्तान हारे हैं द्विपक्षीय वनडे सीरीज 

Aug 08, 2024
11:23 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज को चरिथ असलंका की टीम ने 2-0 से अपने नाम कर लिया। पहला मुकाबला टाई रहा था। 27 साल बाद यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारी है। रोहित शर्मा भारत के सिर्फ तीसरे कप्तान हैं, जिन्होंने लंका के खिलाफ कोई वनडे सीरीज हारी है। आइए जानते हैं कि किन-किन कप्तानों को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली।

कुल सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई है 21 वनडे सीरीज 

भारत और श्रीलंका के बीच 21 वनडे सीरीज खेली गई हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 15 सीरीज अपने नाम की है। 3 सीरीज श्रीलंका ने जीती हैं और 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं। दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज साल 1982-83 में खेली गई थी। उसे भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था। साल 1985 में पहली बार भारतीय टीम श्रीलंका खेलने गई थी और 3 मैच की वनडे सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।

पहली हार

मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में पहली बार हारे 

साल 1993 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी। पहले वनडे में भारतीय टीम को 1 रन से जीत मिली थी। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला श्रीलंका ने 8 रन से अपने नाम किया और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी। आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और सीरीज भी जीत ली।

दूसरी हार

सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में 3-0 से हारे 

भारतीय टीम साल 1997 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में श्रीलंका गई थी। 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थी। पहला वनडे बेहद रोमांचक रहा था और भारतीय टीम को 2 रन से हार मिली थी। दूसरे वनडे को श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता था। आखिरी वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 255/8 का स्कोर ही बना पाई थी।

तीसरी हार

अब रोहित की कप्तानी में हारे 

भारतीय टीम अपने नए कोच गौतम गंभीर और अनुभवी कप्तान रोहित के साथ वनडे सीरीज खेलने उतरी थी। टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम को 3-0 से जीत मिली थी। वनडे सीरीज में ऐसा नहीं हो पाया। पहला वनडे मुकाबला टाई रहा। दूसरे वनडे में श्रीलंका को 32 रन से जीत मिली, वहीं तीसरे वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248/7 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 138 रन पर ऑलआउट हो गई।