मुकेश अंबानी फुटबॉल क्लब आर्सेनल के लिए लगा सकते हैं बोली- रिपोर्ट
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी का फुटबॉल प्रेम जगजाहिर है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी लंदन के मशहूर फुटबॉल क्लब आर्सेनल को खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने कथित तौर पर नामी क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल को खरीदने के लिए रचि दिखाई थी। हालांकि उनकी यह मंशा अधूरी रह गई थी। आइये जानते हैं इस मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी के बारे में।
मुकेश के बेटे आकाश अंबानी का पसंदीदा क्लब है आर्सेनल
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मुकेश के बेटे आकाश अंबानी, आर्सेनल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। मुकेश अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए इस प्रतिष्ठित क्लब को खरीदने के लिए दिलचस्पी ले रहे हैं। आकाश को कई बार इंडियन सुपर लीग (ISL) के फुटबॉल मैचों के दौरान एक्सर टीमों को चियर करते देखा गया है। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं कई बड़े फुटबॉल क्लब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में कई फुटबॉल क्लब ऐसे हैं जो आर्थिक समस्याओं से गुजर रहे हैं। इस सूची में विभिन्न छोटे क्लबों के साथ कई बड़े और नामी क्लब भी शामिल हैं। आर्सेनल भी इन्हीं क्लबों में से एक है, जो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। इस सूची में लिवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसे क्लब भी शामिल हैं। हालांकि अंबानी की दिलचस्पी आर्सेलन को खरीदने में है।
देश में फुटबॉल को बढ़ावा दे रहा है अंबानी परिवार
अंबानी परिवार भारत में बड़े स्तर पर फुटबॉल के प्रचार-प्रसार में जुटा है। प्रोफेशनल फुटबॉल लीग ISL के जरिए देश में फुटबॉल काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस लीग से पहले देश में फुटबॉल चुनिंदा राज्यों तक ही सीमित था, लेकिन अब एक बड़ी जनसंख्या फुटबॉल मैचों का प्रसारण बड़े चाव के साथ देखती है। अंबानी परिवार की मंशा अब इस फुटबॉल के दायरे को बढ़ाने और एक्सपोजर दिलाने की है।
फुटबॉल के साथ ही क्रिकेट में भी सक्रिय है अंबानी परिवार
ISL का संचालन मुकेश की पत्नी नीता अंबानी करती हैं। फुटबॉल की तरह ही यह परिवार क्रिकेट में काफी सक्रिय है। इस परिवार के पास IPL में सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) का मालिकाना हक है। MI ने रिकॉर्ड पांच बार खिताबी जीत हासिल की है, IPL की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है, जिसने चार बार खिताब जीता है। अंबानी परिवार ने कुछ माह पहले दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग में भी टीम खरीदी थी।