
राष्ट्रमंडल खेल 2022: बांग्लादेशी मुक्केबाज को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मोहम्मद हुसामुद्दीन
क्या है खबर?
भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में जीत के सिलसिले को जारी रखा है। उन्होंने बांग्लादेश के सलीम हुसैन को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। यह हुसामुद्दीन की लगातार दूसरी जीत है।
पहले दो राउंड में भारतीय मुक्केबाज ने पूरे 10-10 अंक हासिल किए थे और बांग्लादेशी मुक्केबाज को परेशानी में डाला था। तीसरे राउंड में भी उनका दबदबा देखने को मिला था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हुसामुद्दीन ने पांचों जजों की पूर्ण सहमति के साथ मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया है। उन्हें तीनों राउंड में पूरे 10 अंक मिले थे जबकि बांग्लादेशी मुक्केबाज को अधिकतम नौ अंक ही मिल पाए थे।
पहला मैच
पहले मैच में भी हुसामुद्दीन को मिली थी बेहतरीन जीत
28 साल के अनुभवी मुक्केबाज हुसामुद्दीन ने पहले मुकाबले में ही अपनी क्लास दिखाई थी और दक्षिण अफ्रीका के युवा मुक्केबाज को 5-0 से हराया था। हुसामुद्दीन 56 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा ले रहे हैं और इस वर्ग में वह सबसे अनुभवी मुक्केबाजों में से एक हैं।
अब तक लड़े दोनों मुकाबलों में उन्होंने आसानी से जीत हासिल की है और अपने विपक्षियों को गलती करने पर मजबूर किया है।
जानकारी
राष्ट्रमंडल खेल में ब्रॉन्ज जीत चुके हैं हुसामुद्दीन
2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेल में हुसामुद्दीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस बार वह अपने मेडल के कलर को बदलने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
अमित पंघाल
पंघाल ने भी बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में विजयी शुरुआत की है। पंघाल ने वनुआतू के नामरी बेरी को दबदबे के साथ हराया है।
अमित ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और तीनों ही राउंड में पूरे 10-10 अंक हासिल किए। बेरी ने पहले राउंड में नौ-नौ प्वाइंट हासिल किए थे, लेकिन अगले दो राउंड में वह आठ अंक से आगे नहीं जा पाए।
मेडल टैली
अब तक छह मेडल जीत चुका है भारत
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत ने अब तक छह मेडल जीते हैं और ये सभी मेडल भारोत्तोलन से आए हैं। मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शुली ने भारत के लिए गोल्ड जीते हैं।
संकेत महादेव सरगर और विंद्यारानी देवी ने सिल्वर मेडल जीते हैं तो वहीं गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज हासिल किया है। छह मेडल्स के साथ भारतीय टीम मेडल टैली में छठे स्थान पर मौजूद है।